'दिल ना दिया...' गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान आर्मी के जवानों ने गाया कृष का वायरल गाना, वीडियो देखकर आ जाएगा मजा
वीडियो में जवान वार्म-अप करते समय फिल्म 'कृष' के प्रसिद्ध गाने 'दिल ना दिया, दिल ना लिया... तो बोलो ना बोलो क्या किया' की धुन पर झूमते दिख रहे हैं. वे 'ले बेटा... कृष का गाना सुनेगा?' वाली लाइन को भी मजेदार अंदाज में गुनगुना रहे हैं. हथियार हाथ में लिए, परफेक्ट सिंक में कदम मिलाते हुए यह दृश्य देखकर हर कोई मुस्कुरा उठता है.
सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला और मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय सेना के जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान बॉलीवुड के हिट गाने पर कदमताल करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो कुंभ रेजिमेंट के जवानों का है, जो कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल पर जवानों ने गाया कृष का गाना
वीडियो में जवान वार्म-अप करते समय फिल्म 'कृष' के प्रसिद्ध गाने 'दिल ना दिया, दिल ना लिया... तो बोलो ना बोलो क्या किया' की धुन पर झूमते दिख रहे हैं. वे 'ले बेटा... कृष का गाना सुनेगा?' वाली लाइन को भी मजेदार अंदाज में गुनगुना रहे हैं. हथियार हाथ में लिए, परफेक्ट सिंक में कदम मिलाते हुए यह दृश्य देखकर हर कोई मुस्कुरा उठता है. यह ट्रेंड हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है, जहां लोग इसी गाने पर रील्स बना रहे हैं, लेकिन सेना के जवानों का यह वर्जन सबसे अलग और खास है.
यह वीडियो दिल्ली के कर्तव्य पथ पर रिहर्सल के दौरान रिकॉर्ड किया गया है. जवानों की डिसिप्लिन, एनर्जी और हल्के-फुल्के मूड का शानदार मिश्रण दिखता है. जहां एक तरफ वे कठिन ट्रेनिंग और परेड की तैयारी में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस गाने ने उनके बीच कमरेडरी और जोश को और बढ़ा दिया है. नेटिजन्स इसे 'प्योर वाइब', 'गोस्टबंप्स मोमेंट' और 'देश का असली स्वैग' कहकर शेयर कर रहे हैं. कई यूजर्स लिख रहे हैं कि 'जवान सिर्फ बॉर्डर पर नहीं, बल्कि दिलों में भी राज करते हैं.'
लाखों बार देखा जा चुका वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स और यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है. लोग इसे 'ह wholesome', 'रिलेटेबल' और 'पैट्रियॉटिक हाई' बता रहे हैं. कुछ यूजर्स तो मजाक में कह रहे हैं कि 'अब कृष का गाना सुनकर दुश्मन भी डर जाएगा.' यह दिखाता है कि सेना के जवान कितने मल्टी-टैलेंटेड हैं- ड्यूटी के साथ-साथ मनोरंजन भी कर लेते हैं.
गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. परेड में विभिन्न रेजिमेंट्स, नेवी, एयर फोर्स और अन्य फोर्सेज हिस्सा लेंगी. ऐसे वीडियो जवानों के मानवीय पक्ष को सामने लाते हैं, जो आमतौर पर सिर्फ डिसिप्लिन और बहादुरी के लिए जाने जाते हैं. यह क्लिप न सिर्फ मनोरंजन दे रही है, बल्कि पूरे देश में गर्व और खुशी की लहर भी फैला रही है.