menu-icon
India Daily

पुणे में शराब पकड़ने गई पुलिस को मिला 'कुबेर का खजाना', VIDEO में देखें नोटों का पहाड़

महाराष्ट्र के पुणे में एक पुलिस रेड के बाद हड़कंप मच गया. पुणे पुलिस की टीम कोंढवा इलाके में एक घर पर अवैध शराब पर छापा मारने पहुंची थी.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
पुणे में शराब पकड़ने गई पुलिस को मिला 'कुबेर का खजाना', VIDEO में देखें नोटों का पहाड़
Courtesy: @priyarajputlive X User

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के पुणे में एक पुलिस रेड के बाद हड़कंप मच गया. पुणे पुलिस की टीम कोंढवा इलाके में एक घर पर अवैध शराब पर छापा मारने पहुंची थी. छापेमारी के दौरान पुलिस को कुछ ऐसा मिला जिसकी उन्हें उम्मीद भी नहीं थी. अवैध शराब को पकड़ने पहुंची पुलिस को अलमारी में नोटों की इतनी गड्डी मिली की पुलिस को गिनने वाली मशीन बुलानी पड़ गयी.

देशी और विदेशी शराब का भंडार
कोंढवा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काकड़े वस्ती इलाके में एक घर से अवैध तरीके से देशी और विदेशी शराब का धंधा चलाया जा रहा है. क्राइम ब्रांच की टीम ने जब यहां छापेमारी की तो पता लगा कि देशी और विदेशी शराब का भंडार लगा हुआ था. अवैध शराब की बिक्री में तीन लोग संलिप्त पाए गए है।

बता दे नोट गिनते हुए एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारी मात्रा में नोटों की गिनती की जा रही है। फिलहाल आयकर विभाग को भी सूचना दी गई है।

जब्त की गई शराब की कुल कीमत 2 लाख 5 हजार 900 रुपये है, जबकि मौके से 1 लाख 41 हजार 50 रुपये नकद भी जब्त किए गए. इस तरह शुरुआती कार्रवाई में कुल 3 लाख 46 हजार 950 रुपये का माल जब्त किया गया है. तहकीकात के बाद पुलिस को जब शक तो उन्होंने बेडरूम की अलमारी खोली और देख तो अलग-अलग खानों में नोटों के बंडल ठूस-ठूस के भरे हुए थे.

इसको देख पुलिस ने गिनती शुरू की तो आंकड़ा एक करोड़ से अधिक तक पहुंच गया. शराब के छोटे से कारोबार के पीछे इतना बड़ा कैश मिलना पुलिस के लिए भी चौंकाने वाला था.

बड़े सिंडिकेट का हो सकते हैं हिस्सा?
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को नामजद किया है. इनमें अमर कौर उर्फ मद्रीकौर दादासिंह जुनी, दिलदार सिंह दादासिंह जुनी और देवाश्री जुनी सिंह शामिल हैं. यह लोग अवैध शराब बिक्री में संलिप्त पाए गए हैं। पुणे पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

उनका कहना है कि सिर्फ शराब के धंधे से इतना पैसा होना आसान नहीं है. इसमें कुछ और काले धंधों का हाथ हो सकता है. पुलिस के मुताबिक यह लोग बड़े सिंडिकेट का हिस्सा हो सकते हैं.