menu-icon
India Daily

बर्फ पर फिसलती हुई खाई में जा गिरी पिकअप, बाल-बाल बचा ड्राइवर, देखें दिलदहला देने वाला वीडियो

हिमाचल के मनाली का एक वीडियो सामने आया है है, जहां एक पिकअप ढलान पर फिसलते हुए खाई में जा गिरी. गनीमत ये रही कि समय रहते ड्राइवर गाड़ी से उतरने में सफल रहा.

garima
Edited By: Garima Singh
बर्फ पर फिसलती हुई खाई में जा गिरी पिकअप, बाल-बाल बचा ड्राइवर, देखें दिलदहला देने वाला वीडियो
Courtesy: x

Pickup slips on snow and falls into ditch: पहाड़ों पर बर्फ़बारी के साथ देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फ़बारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फ़बारी की वजह से पहाड़ी इलाकों में कई वाहनों को सड़कों पर स्किड होते देखा गया है.

ताजा वीडियो हिमाचल के मनाली का है, जहां एक पिकअप ढलान पर फिसलते हुए खाई में जा गिरी. गनीमत ये रही कि समय रहते ड्राइवर गाड़ी से उतरने में सफल रहा.

 

बर्फ पर फिसली पिकअप 

वीडियो में देखा जा सकता है कि सफ़ेद रंग की पिकअप ढ़लान पर अचानक फिसलने लगती है. फिसलकर ये गाड़ी खाई में जा गिरती है. इससे पहले हिमाचल के नारकंडा से भी इसी तरह का वीडियो सामने आया था, जिसमें एक बस को ढलान वाले इलाके में स्किड होते देखा गया था.

बर्फबारी के चलते यातायात में  दिक्कत 

बर्फबारी के कारण बर्फीली पहाड़ी सड़कों पर यात्रा करना खतरनाक हो गया है. घटना का वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्फीली सड़क के कारण ब्रेक फेल होने से ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और ड्राइवर तुरंत वाहन से बाहर कूद गया. उसने गाड़ी रोकने की कोशिश भी की, लेकिन सब व्यर्थ. इसी दौरान ट्रक खाई में जा गिरा.