BPSC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जमकर टूटे डंडे.. वीडियो वायरल
Patna News: बिहार पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से पुलिस छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रही है. यह वीडियो BPSC कार्यालय के बाहर का बताया जा रहा है.
Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों पर शुक्रवार को बिहार पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. कहा जा रहा है कि छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कार्यालय के सामने कुछ छात्र हंगामा कर रहे थे. इनको रोकने के लिए पटना पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
बताया जा रहा है कि 70वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को पहले की तरह ही आयोजित करने की मांग को लेकर छात्र भारी संख्या में हंगामा कर रहे थे. आरोप है कि पुलिस ने अभ्यर्थियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
पुरानी पद्धति अपनाने की मांग
उल्लेखनीय है कि बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने प्रदर्शनकारी 70वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को पहले की तरह ही आयोजित करने की मांग को लेकर जुटे हैं. वे परीक्षा के सामान्यीकरण का विरोध कर रहे हैं. बता दें कि पटना के भीतर बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने अक्सर छात्र अपनी मांगों को लेकर बवाल काटते रहते हैं. कई बार पुलिस को इन्हें कंट्रोल करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ता है.
और पढ़ें
- Year Ender 2024: साल 2024 में ये 5 जगहें रहीं सोशल मीडिया पर वायरल, PM मोदी के दौरे के बाद लोगों में लगी होड़
- 'कहते थे पगड़ी नहीं उतारूंगा, फिर...' दिलजीत दोसांझ पर भड़के दलेर मेहंदी, बोले- 'चमकीला' में बाल कैसे कटवा लिए?
- Video: महिला शिक्षामित्र बच्चों से धूप में बैठकर करा रही थी मसाज, आगे जो हुआ..