पैसेंजर ट्रेन ने धान से लदे ट्रक को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे लोग, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि धान से लदा ट्रक पटरी पार कर रहा होता है और तभी पटरी पर ट्रेन आ जाती है और ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा जाती है. इस हादसे में ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दो बाइकें भी दब गईं.

@SachinGuptaUP
Sagar Bhardwaj

लोगों की लापरवाही के कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. इंटरनेट के युग जहां इतनी सारी जानकारी मौजूद है लोग चेतते नहीं और हादसों का शिकार हो जाते हैं. ताजा मामला झारखंड के देवघर का है जहां एक पैसेंजर ट्रेन ने रेलवे ट्रैक पर खड़े एक धान के ट्रक को उड़ा दिया. इस हादसे के पीछे पूरी लापरवाही गेटमैन की नजर आ रही है.

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि धान से लदा ट्रक पटरी पार कर रहा होता है और तभी पटरी पर ट्रेन आ जाती है और ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा जाती है. इस हादसे में ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दो बाइकें भी दब गईं.

पूरी तरह से बंद नहीं था फाटक

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा गेटमैन की लापरवाही के कारण हुआ. दरअसल, ट्रेन के आने से पहले गेटमैन ने गेट को पूरी तरह से बंद नहीं किया था जिससे पटरी पर वाहनों की आवाजाही चालू रही और जैसे ही ट्रक ने फाटक क्रॉस करने की कोशिश की वह आधी पटरी ही क्रॉस कर पाया और उसका पिछला हिस्सा ट्रेन से टकरा गया. ट्रेन की स्पीड धीमी थी वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

गेटमैन की लापरवाही से अक्सर होते हैं रेल हादसे

यह पहली बार नहीं है जब गेटमैन के कारण यह हादसा हुआ. इससे पहले कई बार गेटमैन की लापरवाही के कारण ट्रेन हादसे हुए हैं. गेटमैन अक्सर फाटक बंद करना भूल जाते हैं जिसका खामियाजा आम इंसानों को भुगतना पड़ता है. देश में गलत समय पर फाटक क्रॉस करने के कारण हर साल सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है.