'भारतीय सेना बिना शर्त सरेंडर कर दे', पाकिस्तानी गायक चाहत फतेह अली खान के नए गाने पर आई मीम्स की बाढ़
पाकिस्तान से भले ही हमारे सबंध खराब हो गए हों लेकिन चाहत फतेह अली खान के भारत में चाहने वालों की संख्या लाखों में है. चाहत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की शान में यह गाना गाया है.

बदो बदी गाने से पूरी दुनिया में छाए पाकिस्तानी गायक और सोशल मीडिया सनसनी चाहत फतेह अली खान ने हाल ही में एक नया देशभक्ति गाना "मेरे वतन मेरे चमन" रिलीज किया है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम का जश्न मनाते हुए यह गाना गाया है. इस गाने को 14 मई को चाहत ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज किया. हालांकि भारत में उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध है, फिर भी यह गाना ऑनलाइन वायरल हो गया है.
चाहत के नए गाने ने मचाई सनसनी
पाकिस्तान से भले ही हमारे सबंध खराब हो गए हों लेकिन चाहत फतेह अली खान के भारत में चाहने वालों की संख्या लाखों में है. चाहत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की शान में यह गाना गाया है. हर बार की तरह इस बार भी लोग उनके गाने को सुनकर अपना सिर पीट रहे हैं. "मेरे वतन मेरे चमन" ने रिलीज के कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज बटोर लिए. गाने का उत्साहपूर्ण अंदाज और देशभक्ति का संदेश प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. चहात की यह रचना उनके प्रशंसकों के लिए एक नया उपहार है, जो उनकी हर रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
पाकिस्तान ने भारत पर किया परमाणु से भी घातक हमला
अभिजीत अय्यर मित्र नाम के एक यूजर ने एक्स पर चाहत के इस गाने को शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तान ने भारत पर किसी भी सामूहिक परमाणु हमले से कहीं ज्यादा खतरनाक हमला किया है. मैं आत्मसमर्पण करता हूं और भारतीय सेना को बिना शर्त सरेंडर करने का आदेश देता हूं. यह बर्दाश्त से बाहर है.