सोलो बाइक ट्रिप पर घूमना चाहते हैं लेह-लद्दाख? ये खबर दिल दहला देगी
Ladakh Bike Ride: हाल ही में हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां 27 साल की उम्र एक युवक की लेह-लद्दाख के ट्रिप के दौरान मौत हो गई. युवक का नाम चिन्मय शर्मा है जो लेह-लद्दाख के लिए सोलो ट्रिप के लिए निकल गया था. ट्रिप के दौरान चिन्मय के सिर में दर्द होने लगा था. उसके बाद सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी. अस्पताल ले जाने पर उसकी वहीं मौत हो गई थी.
Leh-Ladakh Bike Noida: जो लोग एडवेंचर के शौकीन होते हैं उनकी तमन्ना होती है वह एक बार लेह-लद्दाख की ट्रिप करें. इसी विशलिस्ट को पूरा करने के लिए कई लोग अपनी बाइक या कार से लेह-लद्दाख घूमने के लिए निकल जाते हैं. कुछ लोगों को सोलो ट्रिप करना पसंद है. लेकिन कभी-कभी सोलो ट्रिप जान के लिए खतरा साबित हो सकती है. दरअसल, नोएडा का एक युवक को लेह-लद्दाख की ट्रिप पर सोलो बाइक ट्रिप का फैसला महंगा गया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 27 साल की उम्र का एक युवक अकेले ही बाइक से लेह-लद्दाख के ट्रिप के लिए निकल गया था. ऊंचाई इलाकों पर ऑक्सीजन की कमी के कारण युवक की तबीयत बहुत बिगड़ने लगी. जिसके बाद मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान चिन्मय शर्मा के रूप से हुई है. चिन्मय शर्मा नोएडा में स्थित एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में काम करता था. उसके माता-पिता मुजफ्फरनगर में रहते हैं. वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.
सांस लेने में हुई दिक्कत
चिन्मय शर्मा ने 22 अगस्त ट्रिप शुरू की थी. जब वह लेह पहुंचा जो की लगभग 3500 मीटर पर मौजूद है तब उसने अपने पिता को फोन पर सिरदर्द होने की शिकायत की थी. उसके बाद चिन्मय ने अपने पिता को बताया कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. बेटे की तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से पिता ने होटल कर्मचारियों को फोन करके उसे अस्पताल के लिए बोला. वहीं, माता-पिता लेह के लिए निकल गए थे. अस्पताल में हालत और बिगड़ने की वजह से उसकी मौत हो गई.
इन बातों का रखें ध्यान
जब भी ऊंचाई वाले स्थान पर यात्रा करने जाएं तो कम से कम 48 घंटे वहां के वातावरण के अनुकूल होने में बिताने चाहिए. दो दिन तक टूरिस्टों को किसी भी तरह की शारीरिक गतिविधि से बचना चाहिए. टूरिस्टों को हाइड्रेट रहना चाहिए और शराब या स्मोकिंग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. अगर आपको ठीक महसूस न हो तो यात्रा रोक दें और तुरंत डॉक्टर से बात करें.
और पढ़ें
- गुजरात के बाद आंध्र-तेलंगाना झेल रहा कुदरती मार, पीएम मोदी ने दोनों प्रदेश का लिया जायजा
- 'चलो कोई स्टारकिड तो देश में पढ़ रहा..' अमिताभ की नातिन नव्या नंदा ने लिया IIM में एडमिशन तो यूजर्स ने की जमकर तारीफ
- 'अपराधी आजाद, पीड़ितों में दहशत...', केरला कांड पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को क्यों कहनी पड़ी ये बात?