menu-icon
India Daily

'अंकल जी का भैकाल है', मुबंई लोकल की भीड़ में बैठने के लिए निकाला खतरनाक जुगाड़, Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान

Mumbai Local Video: हममें से कई लोग अक्सर काम के लिए ट्रेन या मेट्रो से यात्रा करते हैं. सबके अनुभव अलग-अलग होते हैं. लेकिन अगर आपने मुंबई की लोकल में सफर किया तो आपको एक अलग ही अनुभव का एहसास होगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral Video
Courtesy: Social Media

Mumbai Local Video: मुंबई की लोकल ट्रेनों की भीड़ से हर कोई वाकिफ है. रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए सीट मिलना मानो किसी सपने जैसा होता है. भीड़ के कारण अक्सर लोग एक-दूसरे से सटे हुए खड़े होते हैं और सीट पाने की उम्मीद छोड़ चुके होते हैं. ऐसे में एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी चालाकी और आत्मनिर्भरता का परिचय देते हुए भीड़ के बीच अपने लिए बैठने की जगह बना ली है. इस वीडियो को देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स अपने बैग से एक छोटा सा स्टूल निकालता है. वह उसे धीरे-धीरे खोलता है और अपने दोनों सहयात्रियों की मदद से उसे दो सीटों के बीच रख देता है. इसके बाद वह आराम से उस स्टूल पर बैठ जाता है, मानो भीड़ का उसे कोई फर्क ही नहीं पड़ता. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “अंत तक देखें...”

वायरल हो रहा Video

इस वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है. कई लोग शख्स की इस सोच और आत्मनिर्भरता की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, “स्मार्ट... स्व-सहायता सबसे अच्छी सहायता है.” वहीं किसी ने कहा, “अब मुंबई लोकल में ये ट्रेंड शुरू हो जाएगा.” एक अन्य ने कहा, “आत्मनिर्भर भारत का परफेक्ट उदाहरण.”

हालांकि, कुछ लोगों ने इस विचार की व्यावहारिकता पर भी सवाल उठाए. एक शख्स ने कहा, “बैग का वजन बढ़ जाएगा, ये सभी के लिए संभव नहीं है.”

वहीं, महिलाओं के डिब्बे में सफर करने वाली एक यात्री ने लिखा, “लेडीज डिब्बे में लोग कहते हैं कि हवा नहीं आ रही, अगर आप बैठ गए तो हम कैसे खड़े रहेंगे. फिर खड़े लोग कहते हैं कि हमारे पैर रखने की जगह नहीं है, और फिर झगड़ा बढ़ता है.”

इस वीडियो में कई लोग उस शख्स को "बॉस" कहकर संबोधित कर रहे हैं. यह वीडियो न केवल मुंबई लोकल की भीड़ का एक मजेदार नजारा है, बल्कि दिखाता है कि मुश्किल हालात में भी कैसे लोग अपने तरीके से समाधान निकाल लेते हैं.