'दत्ता' को बना दिया 'कुत्ता', सरकारी अधिकारी के सामने 'भौंकने' लगा शख्स, वीडियो में देखें क्या है पूरा माजरा?

पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले से एक हैरान करने वाला मामला फिर से सुर्खियों में है. साल 2022 का एक वीडियो, जिसमें एक व्यक्ति राशन कार्ड में अपने उपनाम 'दत्ता' की जगह 'कुत्ता' छपने के कारण सरकारी अधिकारी के सामने कुत्ते की तरह भौंक रहा था.

Imran Khan claims
x

Viral Video: पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले से एक हैरान करने वाला मामला फिर से सुर्खियों में है. साल 2022 का एक वीडियो, जिसमें एक व्यक्ति राशन कार्ड में अपने उपनाम 'दत्ता' की जगह 'कुत्ता' छपने के कारण सरकारी अधिकारी के सामने कुत्ते की तरह भौंक रहा था, अब इंटरनेट पर फिर से वायरल हो रहा है.

यह वीडियो 'श्रीकांति दत्ता' नामक व्यक्ति की उस निराशा को दर्शाता है, जो बार-बार आवेदन करने के बावजूद अपने राशन कार्ड में नाम सुधार नहीं करवा पाए.

तीन बार नाम बदलवाने के लिए किया था आवेदन 

श्रीकांति दत्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "मैंने राशन कार्ड में नाम सुधार के लिए तीन बार आवेदन किया था. तीसरी बार मेरा नाम श्रीकांति दत्ता की जगह श्रीकांति कुत्ता लिख ​​दिया गया. इससे मैं मानसिक रूप से परेशान हो गया." वीडियो में श्रीकांति दत्ता को एक सरकारी अधिकारी की कार के पास अपने दस्तावेज दिखाते हुए देखा जा सकता है. वह चिल्लाते और रोते हुए अपने उपनाम को 'कुत्ता' से 'दत्ता' करने की मांग कर रहे हैं.

नाम से परेशान हुआ शख्स 

अपनी हताशा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "कल मैं फिर से सुधार के लिए आवेदन करने गया था और वहां संयुक्त बीडीओ को देखकर, मैंने उनके सामने कुत्ते की तरह व्यवहार करना शुरू कर दिया. उन्होंने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया और भाग गए. हमारे जैसे आम लोग कितनी बार काम छोड़कर सुधार के लिए आवेदन करने जाएंगे?"

India Daily