नाक में आर्टिफिशियल मूंछ और छाती पर टैटू, शख्स का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन देख खुली की खुली रह जाएंगी आंखें!
Man Nose Modification: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसके नाक से आर्टिफिशियल मूंछें निकल रही होती है. शख्स के इस ट्रांसफॉर्मेशन के देख लोग हैरान हैं. व्यक्ति का नाम रेमी है. उसे टैटू और बॉडी पियर्सिंग बहुत पसंद है. रेमी के इंस्टाग्राम पोस्ट से मालूम पड़ता है कि उसे अपने शरीर के टैटू और बॉडी पियर्सिंग दिखाना खूब शौक है.

Man Nose Transformation: लोग खुद को यूनिक लुक देने के लिए थोड़ा-बहुत ट्रांसफॉर्मेशन करने का फैसला लेते हैं. लेकिन कुछ लोग इस तरह का ट्रांसफॉर्मेशन कर लेते हैं जिससे पूरा चेहरा अलग मालूम पड़ता है. वहीं, कई ऐसे भी हैं जो बॉडी मॉडिफिकेशन और टैटू का फैसले लेते हैं. ये लोग बॉडी मॉडिफिकेशन और टैटू को आर्ट और क्रिएटिविटी के नजर से देखते हैं या फिर एक मजबूरी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स की नाक से आर्टिफिशियल मूंछें निकल रही होती है. इस ट्रांसफॉर्मेशन को देख लोग हैरान हैं. यह ट्रांसफॉर्मेशन नाक के सेप्टम ट्रांसफॉर्मेशन के कारण पूरा हो पाया है.
इस वीडियो को अलावा रेमी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और पोस्ट मौजूद है जिसमें उसकी पत्नी बगल में बैठी हुई है. वीडियो में रेमी की पत्नी उसके नाक के तरफ से उंगली डालती है और दूसरे तरफ से उंगली बाहर निकालती है. रेमी ने शरीर इन ट्रांसफॉर्मेशन के साथ शरीर पर टैटू भी बनवा रखे हैं. शख्स की इस हरकत को देख सभी यूजर्स हैरान हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "लोल, ऐसा लग रहा है कि आपको सांस लेने में दिक्कत हो रही है दोस्त." दूसरे यूजर ने सलमान खान के दबंग फिल्म का डायलॉग लिखा, " 'सांस कहा से लोगे और..".