ब्लैकआउट में फंसा स्कूटी सवार, एक्टिवा की लाइट नहीं बुझी तो वीडियो में देखें किया क्या कांड?
Viral Video: ब्लैकआउट का मतलब तो हम सभी जानते हैं, जब बिजली चली जाती है और सब कुछ अंधेरे में डूब जाता है. लेकिन एक वायरल वीडियो में एक शख्स ब्लैकआउट के दौरान सड़क पर अपनी एक्टिवा स्कूटी चला रहा होता है और तभी उसे यह याद आता है कि ब्लैकआउट के वक्त बत्तियां बंद करनी होती हैं.

Blackout Viral Video: ब्लैकआउट का मतलब तो हम सभी जानते हैं, जब बिजली चली जाती है और सब कुछ अंधेरे में डूब जाता है. लेकिन एक वायरल वीडियो में एक शख्स ब्लैकआउट के दौरान सड़क पर अपनी एक्टिवा स्कूटी चला रहा होता है और तभी उसे यह याद आता है कि ब्लैकआउट के वक्त बत्तियां बंद करनी होती हैं. वह अपनी स्कूटी की लाइट बंद करने की कोशिश करता है, लेकिन उसे परेशानी होती है क्योंकि आजकल की 2-व्हीलर में हमेशा जलने वाली लाइट्स होती हैं.
ऑटोमोबाइल कंपनियां ऐसी लाइट्स देती हैं ताकि रात के समय यदि कोई अपनी स्कूटी की लाइटें जलाना भूल जाए, तो दुर्घटना से बच सके. लेकिन अब यही फीचर उस शख्स के लिए परेशानी बन जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह शख्स कह रहा है, 'सब ब्लैकआउट है लेकिन ये एक्टिवा की लाइट ही नहीं बंद हो रही बस और दो ये फीचर, मैं ही मरूंगा लग रहा है!'
वीडियो हुआ वायरल
यह 10 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गया है. यूजर्स अब इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग उस शख्स के साथ हंसी-ठहाके लगा रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग स्कूटी की लाइट को ब्लैकआउट के दौरान बंद करने के लिए सुझाव भी दे रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @foreveroffroadd नाम के हैंडल ने पोस्ट किया है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख 80 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और इसे 85 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. पोस्ट पर ढाई हजार से भी अधिक कमेंट्स आए हैं, जहां यूजर्स मजेदार सलाह दे रहे हैं.
लोगों ने लिए खूब मजे
एक यूजर ने लिखा, 'स्कूटी की लाइट पर ब्लैक टेप लगाओ'. जबकि दूसरे ने कहा, 'मैं भी यही सोच रहा था.' तीसरे ने मजाक करते हुए लिखा, 'भाई, ब्लैकआउट के टाइम स्कूटी लेकर कौन निकलता है?' और चौथे ने कहा, 'बिलकुल सही है, बंद करने का ऑप्शन होना चाहिए.'
Also Read
- तुर्की-अजरबैजान को पाकिस्तान का सपोर्ट करना पड़ गया भारी, इंडियन ट्रैवल एजेंसियों ने भारत की तरफ से लिया बदला
- 'भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत', US के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कर दिया बड़ा दावा
- 'इस्लाम से इतनी नफरत है तो मुस्लिम पति को छोड़ दे', अपने जवाब से टीवी की गोपी बहू ने पाक यूजर्स को कर दिया छलनी