बोरवेल के अंदर कैमरा लेकर उतरा शख्स, सैकड़ों फीट नीचे जाने पर दिखा डरावना नजारा; देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सैकड़ों फीट गहरे बोरवेल में उतरता दिख रहा है. वीडियो में नीचे जमीन के अंदर से बहता साफ पानी दिखाई देता है. इस खतरनाक नजारे ने लोगों को डरा दिया है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लोगों को डरा दिया है. इस वीडियो में एक शख्स कैमरा लेकर सैकड़ों फीट गहरे बोरवेल के अंदर उतरता नजर आ रहा है. बोरवेल इतना संकरा है कि वहां इंसान के हिलने डुलने की भी मुश्किल से जगह है. चारों तरफ गोल दीवारें हैं और ऊपर से नीचे तक सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा दिखाई देता है.
वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे इंसान खुद अपनी जान जोखिम में डालकर पाताल की गहराई में जा रहा हो. जैसे जैसे वह शख्स नीचे उतरता है, ऊपर की रोशनी पूरी तरह गायब हो जाती है. सिर्फ कैमरे की हल्की लाइट ही वहां दिखाई देती है. यह सफर बेहद खतरनाक नजर आता है क्योंकि जरा सी गलती सीधे मौत का कारण बन सकती है.
देखें वायरल वीडियो
वीडियो में क्या दिखाई दे रहा?
वीडियो में साफ दिखता है कि शख्स किसी रस्सी या सहारे के दम पर धीरे धीरे नीचे उतर रहा है. नीचे पहुंचने के बाद जो नजारा सामने आता है, वह लोगों की रूह कंपा देने वाला है. बोरवेल की दीवारों के बीच जमीन के अंदर से पानी बहता हुआ दिखाई देता है. यह पानी किसी छोटे झरने की तरह दीवारों से टकराकर गिरता नजर आता है. हैरानी की बात यह है कि पानी बेहद साफ दिख रहा है, बिल्कुल मिनरल वॉटर जैसा.
चारों तरफ गीली दीवारें, सन्नाटा और पानी की आवाज माहौल को और डरावना बना देती है. वीडियो देखने वालों का कहना है कि इतनी गहराई में उतरने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए. लोगों को पहली बार इतने करीब से यह देखने को मिला कि जमीन के नीचे पानी किस तरह मौजूद होता है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने क्या दी प्रतिक्रिया?
यह वीडियो यह भी दिखाता है कि हम ऊपर जमीन पर जिस पानी का इस्तेमाल करते हैं, उसके पीछे कितनी खतरनाक प्रक्रिया छिपी होती है. वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि वीडियो देखकर उनकी सांसें थम गईं.
कुछ यूजर्स ने कहा कि यह किसी हॉरर फिल्म के सीन जैसा लग रहा है. वहीं कई लोगों ने चेतावनी भी दी कि कोई भी इस तरह का जोखिम भरा स्टंट दोहराने की कोशिश न करे. लोगों का कहना है कि ऐसे वीडियो रोमांचक जरूर होते हैं लेकिन बेहद जानलेवा भी हो सकते हैं. यह वीडियो ali797578 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर खतरनाक कंटेंट को लेकर बहस छेड़ दी है. कई यूजर्स का मानना है कि ऐसे वीडियो देखने में भले ही रोचक हों, लेकिन इन्हें बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए.
और पढ़ें
- पिस्तौल की नोक पर लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप में डाला डाका, फिर ऐसे बहादुर मालिक ने की कोशिश नाकाम; Video वायरल
- ऊंची हील्स में लड़की ने ऋतिक रोशन के गाने पर किया जबरदस्त डांस, Video में किलर मूव्स देखकर शॉक रह गए लोग!
- फिटनेस या सजा! वजन घटाने के लिए लोग जी रहे जेल जैसी जिंदगी, चीन की ‘Fat Prison’ के वायरल वीडियो ने किया सबको हैरान