बीच ट्रैफिक अंधाधुंध दौड़ाई लैम्बोर्गिनी, दूसरी गाड़ियों को दिया चकमा; पुलिस ने लगाई क्लास

बेंगलुरु का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महंगी लैम्बोर्गिनी कार तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग करती नजर आ रही है.

X (@HateDetectors)
Shanu Sharma

बेंगलुरु को आईटी हब कहा जाता है, माना जाता है कि यहां के लोग अधिक पढ़े लिखे होते हैं. हालांकि इसी शहर से तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शहर की सड़कों पर दौड़ती एक महंगी लैम्बोर्गिनी कार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कार को बेहद तेज गति से, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए देखा जा सकता है. इस घटना ने न केवल आम लोगों को हैरान किया, साथ ही साथ सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह मामला केंगेरि ट्रैफिक पुलिस स्टेशन क्षेत्र का है. मामले के सामने आते ही पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और फुटेज की जांच शुरू की. जांच के बाद कार चालक की पहचान कर ली गई है. जिसके बाद आरोपी ड्राइवर के खिलाफ ओवरस्पीडिंग और रैश ड्राइविंग की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. वीडियो में साफ नजर आता है कि लैम्बोर्गिनी कार तेज रफ्तार में अन्य वाहनों को खतरनाक तरीके से ओवरटेक कर रही है. इस दौरान न तो ट्रैफिक सिग्नल का ध्यान रखा गया और न ही सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों और पैदल यात्रियों की सुरक्षा की परवाह की गई. पुलिस का कहना है कि ऐसी लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती थी.

तेज रफ्तार से चलाना खतरनाक

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले पर अपना रुख साफ किया है. अधिकारी की ओर से कहा गया कि चाहे वाहन कितना भी महंगा या ताकतवर क्यों न हो, कानून सबके लिए समान है. अधिकारियों का कहना है कि महानगर की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर स्पोर्ट्स कारों को तेज रफ्तार से चलाना बेहद खतरनाक है. ऐसे मामलों में थोड़ी सी चूक भी जान-माल के बड़े नुकसान का कारण बन सकती है. यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब बेंगलुरु में ओवरस्पीडिंग और रैश ड्राइविंग लगातार बढ़ती समस्या बनती जा रही है. बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़क को रेस ट्रैक न समझें.