Forest Officer Viral Video: फॉरेस्ट ऑफिसर ने 16 फुट लंबे किंग कोबरा का किया रेस्क्यू, वीडियो हुआ वायरल

Forest Officer Viral Video: केरल की वन अधिकारी जी एस रोशनी ने अपने पहले अनुभव में 16 फुट के राज नाग को कुशलता से बचाया. उनकी शांत और विशेषज्ञता की व्यापक प्रशंसा हुई, जिससे संरक्षण में महिलाओं की बहादुरी को उजागर किया गया.

Imran Khan claims
social media

Forest Officer Viral Video: केरल की एक महिला वन अधिकारी G S रोशनी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद खतरनाक और जहरीले 16 फुट लंबे किंग कोबरा को बचाते हुए नजर आ रही हैं. यह उनका इस प्रजाति के सांप के साथ पहला आमना-सामना था, लेकिन उनके शांत और आत्मविश्वासी रवैये ने हर किसी को प्रभावित कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि परुथिपल्ली रेंज की रैपिड रिस्पॉन्स टीम की यह अधिकारी बिना घबराए, सांप पकड़ने वाले स्टिक की मदद से किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ती हैं और बाद में उसे जंगल के अंदर छोड़ देती हैं.

यह घटना उस वक्त घटी जब स्थानीय लोगों ने पास की एक नहाने वाली धारा में सांप को देखा और वन विभाग को सूचित किया. वीडियो को सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा अधिकारी सुसांत नंदा ने साझा किया और लिखा, 'मेरे सलाम उन हरित वीरांगनाओं को, जो जंगल में अद्भुत साहस दिखाती हैं. यह उनका पहली बार किंग कोबरा हैंडल करना था, हालांकि वह पहले ही 800 से ज्यादा सांप बचा चुकी हैं.'

800 से अधिक सांपों की रेस्क्यू

G S रोशनी पिछले 8 वर्षों से केरल वन विभाग में कार्यरत हैं और उन्होंने अब तक सैकड़ों जहरीले और गैर-जहरीले सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है. उनका यह ताजा कारनामा इस बात का प्रतीक है कि किस तरह महिला अधिकारी खतरनाक हालातों में भी पूरी निपुणता के साथ काम करती हैं.

सोशल मीडिया पर जमकर मिल रही सराहना

सोशल मीडिया पर लोग रोशनी की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बहादुर, निपुण और दबाव में भी शांत. सलाम है FO रोशनी और पूरी रैपिड रिस्पॉन्स टीम को.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भारत में ऐसी बहादुरी को उतना सम्मान नहीं मिलता, जितना विदेशों में. यह महिला अधिकारी असली नायिका हैं.' इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि महिलाएं जंगल जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में भी अग्रिम पंक्ति में हैं और अपनी बहादुरी से समाज के लिए प्रेरणा बन रही हैं.

India Daily