ट्रक ड्राइवर बना फेमस यूट्यूबर, अब लाखों में होती है कमाई, इंस्पायर कर देगी राजेश रवानी की सक्सेस जर्नी
Truck Driver Rajesh Rawani: राजेश रवानी के फेमस यूट्यूबर हैं जो 25 साल से ट्रक ड्राइवर हैं. उनके यूट्यूब पर 1.86 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. राजेश रवानी ने अपनी मेहनत की कमाई से खुद का घर भी खरीदा है. हाल ही में एक पॉडकास्ट में राजेश रवानी ने अपनी कमाई के बारे में जानकारी दी. इसके साथ उन्होंने अपनी सक्सेसफुल जर्नी को के बारे में भी बताया है.
Youtuber Rajesh Rawani: ये जमाना सोशल मीडिया का है. इस जमाने में सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है. लोग कंटेंट के नाम पर कुछ भी पोस्ट करके फेमस होने चाहते हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर सब लोगों ऐसे नहीं है. कुछ लोग ऐसे भी है जो दिन-रात मेहनत करते हैं साथ ही ऐसे कंटेंट शेयर करते हैं जिससे लोग इंस्पायर होते हैं. भारत में कई ऐसे यूट्यूबर मौजूद हैं जो खूब मेहनत करते हैं और युवाओं को इंस्पायर करते हैं.
उन मेहनती यूट्यूबर में से एक हैं ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी. 25 साल से ट्रक ड्राइवर अब एक फेमस यूट्यूबर हैं. वह झारखंड के जामताड़ा के रहने वाले हैं और उनके YouTube पर 1.86 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. राजेश रवानी ने अपनी मेहनत की कमाई से खुद का घर भी खरीदा है. हाल ही में एक पॉडकास्ट में राजेश रवानी ने अपनी कमाई के बारे में जानकारी दी. इसके साथ उन्होंने अपनी सक्सेसफुल जर्नी को भी याद किया.
कैसे हुआ वीडियो वायरल
राजेश रवानी ने अपनी पहली वायरल वीडियो के बारे में बताते हुए कहा, "मैंने वॉयस ओवर के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था लोग मुझे अपना चेहरा दिखाने के लिए कहते रहे. इस वजह से मेरे बेटे ने एक बार चेहरा दिखाते हुए वीडियो बनाई जिस पर एक दिन 4.5 लाख बार देखा गया." राजेश रवानी गाड़ी और यूट्यूब चैनल दोनों एक साथ चलाते हैं. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनके पापा भी एक ड्राइवर थे और पांच लोगों के परिवार में कमाने वाले एकमात्र व्यक्ति थे. वह महीने में ₹500 भेजते थे जिससे घर चलता था. इन सभी स्ट्रगल के बाद रवानी ने एक लंबा सफर तय किया है और आज बहुत कुछ हासिल किया है.
और पढ़ें
- 'देश के खिलाड़ी को ये शोभा नहीं देता', बजरंग ने किया तिरंगे का अपमान, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
- 'UCC मंजूर नहीं, हम शरिया कानून मानने वाले', AIMPLB ने पीएम मोदी की मंशा पर उठाए सवाल
- Bengal Horror: 'मेरी बेटी को कुछ ऐसी राज पता थीं, जिसकी कीमत चुकानी पड़ी', कोलकाता कांड में पीड़िता के माता-पिता का दावा