Jhansi Pitbull Attack: झांसी में पिटबुल का आतंक, महिला को 5 मिनट तक नोचता रहा कुत्ता, वीडियो में देखें खौफनाक घटना

झांसी में पिटबुल कुत्ते ने 55 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया और पांच मिनट तक उसे नोचता रहा. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद कॉलोनी में दहशत फैल गई है और लोग खतरनाक नस्ल के कुत्तों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.

Social Media
Km Jaya

Jhansi Pitbull Attack: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पिटबुल कुत्ते के हमले की एक दर्दनाक घटना सामने आई है. सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के चित्रकूट कॉलोनी में शनिवार शाम एक महिला पर पड़ोसी के पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया. यह घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर लोग दहशत में आ गए.

मिली जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय हेमलता नामक महिला अपनी पड़ोसी मीरा चौबे के घर सामान लेने पहुंची थीं. जैसे ही उन्होंने गेट खटखटाया, अंदर घूम रहा पिटबुल अचानक बाहर आ गया और महिला पर टूट पड़ा. उसने महिला को जमीन पर गिराकर उसके हाथ को अपने जबड़े में दबा लिया और करीब पांच मिनट तक उसे बेरहमी से चबाता रहा.

महिला का अस्पताल में इलाज जारी

पिटबुल की मालकिन और आसपास के लोग लगातार उसे छुड़ाने की कोशिश करते रहे, लेकिन कुत्ता महिला को छोड़ नहीं रहा था. इस दौरान महिला दर्द से चीखती रही और मदद के लिए पुकारती रही. काफी मशक्कत के बाद महिला को कुत्ते से छुड़ाया गया और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. इस घटना के बाद पूरी कॉलोनी में डर का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिटबुल जैसे खतरनाक कुत्तों को रिहायशी कॉलोनी में पालना लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा है.

प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग 

इस घटना के बाद कॉलोनी के कई लोग दहशत में हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे, लेकिन पालतू कुत्तों द्वारा हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. पिटबुल और रॉटवीलर जैसे कुत्तों के आक्रामक स्वभाव के कारण कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. झांसी की घटना ने एक बार फिर इस मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है कि क्या खतरनाक नस्ल के कुत्तों को पालतू बनाए रखने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई है और घटना के वीडियो के आधार पर जांच कर रही है.