वर्ल्ड टूर करने निकला था मुंबईकर, ब्रिटेन में चोरों ने बाइक चुराई, अब सपना पूरा करने के लिए सोशल मीडिया पर मांगी मदद

मुंबई के बाइकर योगेश अलेकरी की वर्ल्ड टूर यात्रा यूके के नॉटिंघम में उस समय थम गई जब उनकी केटीएम बाइक चोरी हो गई. बाइक के साथ उनका पासपोर्ट, नकदी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और जरूरी दस्तावेज भी चोरी हो गए. 118 दिनों से 17 देशों की यात्रा करने वाले योगेश अब अपने सपनों को बचाने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं.

web
Kuldeep Sharma

दुनिया घूमने का सपना लेकर मुंबई से निकले 33 वर्षीय योगेश अलेकरी का सफर अचानक रुक गया. उनकी केटीएम मोटरसाइकिल, जो उनके लिए सिर्फ एक गाड़ी नहीं बल्कि घर और सपना थी, यूके के नॉटिंघम से चोरी हो गई. इस घटना ने न सिर्फ उन्हें भावनात्मक रूप से तोड़ दिया बल्कि उनका वर्ल्ड टूर भी अधर में लटक गया है.

1 मई 2025 को मुंबई से निकले योगेश ने अब तक 24,000 किलोमीटर का सफर तय कर 17 देशों को पार कर लिया है. उनका अगला पड़ाव अफ्रीका था, लेकिन 28 अगस्त को नॉटिंघम के वोलाटन पार्क में उनका सपना चकनाचूर हो गया. योगेश नाश्ता करने के लिए पार्किंग से कुछ दूरी पर गए थे और इसी दौरान चार लोगों ने उनकी बाइक को दिनदहाड़े चुरा लिया. बाइक में उनका पासपोर्ट, पैसे, लैपटॉप, कैमरे और कपड़े भी रखे थे.

सोशल मीडिया पर मदद की गुहार

योगेश ने चोरी की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर की और अपने फॉलोअर्स से मदद की अपील की.उनके इंस्टाग्राम पर 1.8 लाख और फेसबुक पर 16 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने लिखा कि यह बाइक उनके लिए घर और सपना दोनों थी. चोरी के बाद योगेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उन्हें केवल एक नंबर मिला. पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे उनका दर्द और बढ़ गया.

सपनों पर लग गया ब्रेक

योगेश ने बताया कि वे स्पेन से मोरक्को होते हुए अफ्रीका के पश्चिमी तट पर केपटाउन और केन्या तक जाने का सपना देख रहे थे. उनका कहना है कि ईरान और तुर्की जैसे देशों में उन्हें कभी खतरा महसूस नहीं हुआ, जबकि लोगों ने उन्हें यूके के बारे में चेताया था. लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि नॉटिंघम जैसे शहर में ऐसी घटना हो जाएगी. चोरी के कारण अब उनका पूरा प्लान रुक गया है और वे सबसे ज्यादा अपने पासपोर्ट और बाइक की वापसी चाहते हैं.

भारतीय समुदाय का समर्थन

इस घटना के बाद भारतीय ऑटोमोटिव समुदाय और बाइकिंग फोरम्स में चर्चा तेज हो गई है. कई बाइकर साथियों ने उन्हें भारतीय उच्चायोग से संपर्क करने और पासपोर्ट दोबारा बनवाने की सलाह दी है. इससे पहले भी ब्रिटेन में कई बाइकरों की मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है, जिसमें मशहूर यूट्यूबर इची बूट्स का नाम भी शामिल है. योगेश का कहना है कि वे हार मानने वालों में से नहीं हैं और जल्द ही अपने सफर को दोबारा शुरू करने की कोशिश करेंगे.