हाथी ने किया स्कूटर सवार पर हमला, एक सेकंड की चूक और जाती जान; देखें चौकाने वाला वायरल वीडियो
Canada Elephant Viral Video: एक कनाडाई यात्रा व्लॉगर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर एक जंगली हाथी के साथ तनावपूर्ण पल को कैद करता है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे हाथी ने व्लॉगर की कार को घेर लिया और उसे सावधानी से वहां से निकाला.
Canada Elephant Viral Video: भारत के एक घने जंगल में स्कूटर पर सफर कर रहे कैनेडा के ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर नोलन सोमर ने ऐसा नजारा देखा जो उनकी और इंटरनेट की सांसें थमा गया. उनका सामना एक विशाल जंगली हाथी से हुआ, जो कुछ समय बाद बेहद खतरनाक रूप में सामने आया.
वीडियो की शुरुआत में नोलन अपने स्कूटर से जंगल की शांत सड़क पर चलते दिखते हैं. तभी उनकी नजर सड़क के बीचोंबीच खड़े एक विशालकाय हाथी पर पड़ती है. नोलन कैमरे में मुस्कराते हुए कहते हैं, 'Why are you chilling on the road, sir?' यानी 'सर, आप सड़क पर क्यों आराम कर रहे हैं?' उस समय तक हाथी शांत दिखता है, लेकिन यह सन्नाटा ज्यादा देर टिक नहीं पाता.
दूसरे स्कूटर सवार की एक गलती से बदला खेल
तभी वीडियो में एक और स्कूटर सवार आता है जो हाथी को देखकर कुछ दूरी पर रुक जाता है. यही रुकना शायद हाथी को असहज कर देता है और वह अचानक आक्रामक होकर उस व्यक्ति की ओर दौड़ पड़ता है. कहते हैं, एक पल की चूक भारी पड़ सकती है, लेकिन इस शख्स की किस्मत अच्छी थी. वह फुर्ती से स्कूटर घुमाकर पीछे हटता है और हाथी के हमले से बाल-बाल बच जाता है.
'रुकना जरूरी नहीं था' – नोलन ने दी सलाह
नोलन कहते सुनाई देते हैं, 'You don’t have to stop,' यानी 'तुम्हें रुकना नहीं चाहिए था.' उनका यह सुझाव हाथियों जैसे जंगली जानवरों से निपटने के व्यवहारिक अनुभव को दर्शाता है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग न केवल इस एडवेंचर को देख हैरान हैं, बल्कि स्कूटर सवार की फुर्ती और नोलन की हाजिरजवाबी की भी तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा, 'Nice escaping mate!'
और पढ़ें
- Video: हमलों के बीच राजस्थान के जोधपुर में हुई शादी, ब्लैकऑउट के दौरान जा गया दूल्हे का देश प्रेम, बजाने लगे तालियां
- ड्रोन के अटैक को पाकिस्तान बता रहा है आसमानी बिजली, वीडियो में देखें कैसे पाकिस्तानी अवाम खोल रही पोल
- ओवररेट की शिकायत की तो ट्रेन के AC कोच में शख्स को जमकर कूटा, पेंट्री वालों की गुंडई का वीडियो वायरल