Viral Video: किस चक्की का आटा खाता है ये चोर... शरीर के ऊपर चढ़ गया ट्रैक्टर फिर भी नहीं मानी बंदे ने हार, चुरा ले गया गाड़ी

Gujarat Tractor Theft Video: गुजरात से ट्रैक्टर चोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स टैक्टर चोरी करने की कोशिश में लगा हुआ था तभी अचानक से वह टैक्टर चालू हो जाता है और फिर जो हुआ उसने हर किसी को हैरान कर दिया.

Purushottam Kumar

नई दिल्ली: गुजरात से ट्रैक्टर चोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स टैक्टर चोरी करने की कोशिश में लगा हुआ था तभी अचानक से वह टैक्टर चालू हो जाता है और आगे बढ़ने लगता है. जब तक चोर आगे कुछ समझ पाता इससे पहले ही टैक्टर उस शख्स पर चढ़ गया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने हर किसी को हैरान करके रख दिया है. दरअसल हुआ ये कि चोर के ऊपर वह ट्रैक्टर चढ़ जाता है और फिर ट्रैक्टर के गुजरने के बाद वह शख्स किसी तरीके से वारस खड़ा हुआ और फिर ट्रैक्टर को चुराकर ले गया. पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में चोरी की यह घटना कैद हो गई.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रैक्टर के पास खड़ा नजर आ रहा है. थोड़ी मशक्कत करने के बाद यह शख्स बिना चाबी के ही ट्रैक्टर को चालू कर देता है और उसके बाद ट्रैक्चर आगे बढ़ जाता है जिसके चपेट में चोर भी आ जाता है. इसके बाद भी चोर वापस उठता है और फिर ट्रैक्टर को चुराकर ले जाता है. इस वीडियो में चोर के कारनामों को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.