Krishna Janmashtami 2025

Extramarital Affairs: ससुर को सताया नीले ड्रम का खौफ! बहू की बॉयफ्रेंड से करवा दी शादी, पति ने खुद किया विदा

Extramarital Affairs: सौरभ हत्याकांड के डर से एक ससुर ने अपनी बहू की शादी उसके प्रेमी से करा दी. पति ने भी इस फैसले का समर्थन किया और खुद अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ विदा किया. यह कहानी न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि समाज में बदलते रिश्तों की तस्वीर भी पेश करती है.

Imran Khan claims
Social Media

Extramarital Affairs: बिहार के दरभंगा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सौरभ हत्याकांड के डर से एक ससुर ने अपनी बहू की शादी उसके प्रेमी से करा दी. पति ने भी इस फैसले का समर्थन किया और खुद अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ विदा किया. यह कहानी न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि समाज में बदलते रिश्तों की तस्वीर भी पेश करती है.

सौरभ हत्याकांड ने बिहार में कई लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है. इस घटना के बाद कई परिवारों ने अपने रिश्तों को लेकर असामान्य कदम उठाए हैं. दरभंगा का यह मामला भी इसी डर का नतीजा है. लोग अपने परिवार को बचाने के लिए ऐसे फैसले ले रहे हैं, जो पहले कभी नहीं सुने गए. इस मामले में ससुर का डर था कि कहीं उनके बेटे का हाल भी सौरभ जैसा न हो.

प्रेम विवाह से शुरू हुई कहानी

मुजफ्फरपुर के बेरुआ गांव की खुशी कुमारी और दरभंगा के बनौली निवासी राजू कुमार का प्रेम प्रसंग 2021 में शादी में बदला. दोनों ने प्रेम विवाह किया और खुशी-खुशी जीवन बिताने लगे. 2022 में उनके घर एक बेटे ने जन्म लिया. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 2024 में खुशी और राजू दिल्ली चले गए. यहीं से उनकी जिंदगी में नया मोड़ आया.

दिल्ली में खुशी की मुलाकात बेतिया के बुलेट कुमार से हुई. यह मुलाकात जल्द ही दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. खुशी अपने प्रेमी बुलेट से छिप-छिपकर मिलने लगी. दोनों का रोमांस तब सामने आया, जब एक दिन ससुर ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इस घटना ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया. ससुर ने तुरंत अपने बेटे राजू को सारी बात बताई.

ससुर और पति का चौंकाने वाला फैसला

ससुर और राजू ने इस स्थिति से निपटने के लिए एक अनोखा रास्ता चुना. ससुर ने डर जताया कि अगर खुशी को रोका गया, तो हालात बिगड़ सकते हैं. सौरभ हत्याकांड की याद ने उन्हें यह फैसला लेने पर मजबूर किया. राजू ने अपनी पत्नी की खुशी को प्राथमिकता दी और उसकी शादी बुलेट से कराने का फैसला किया. हैरानी की बात यह है कि राजू ने खुद अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ विदा किया. खुशी अपने बेटे को छोड़कर बुलेट के साथ चली गई.

India Daily