Video: 'क्या बेहतरीन इलाज किया है...,' काट रहा था चालान उल्टा मांगने लगा माफी, जब खुल गई खुद की पोल

दिल्ली में गाड़ियों को रोकना और चालान काटना आम है, लेकिन जो इसके पहरेदार हैं उनमें खुद कमियों का भंडार है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जब पुलिस की गाड़ियों में खामी दिखाई तो हेड कॉस्टेबल माफी मांगने लगा. 

x
Kamal Kumar Mishra

Delhi Traffic Police: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण सरकार ने कई कदम उठाए हैं, जिनमें से एक महत्वपूर्ण कदम डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाना है. इस प्रतिबंध के तहत, BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल गाड़ियों की सड़कों पर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. इसी संदर्भ में, एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक शख्स की डीजल कार का चालान काटने की कोशिश की, लेकिन जब उस व्यक्ति ने वीडियो बनाना शुरू किया, तो पूरा मामला उलट गया.

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या हर साल बढ़ती जा रही है, और इसे नियंत्रित करने के लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं. ऑड-ईवन नियम से लेकर डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध तक, इन सभी कदमों का उद्देश्य प्रदूषण को कम करना है. 

इमरजेंसी बता रहा था युवक

घटना के दौरान, एक व्यक्ति अपनी डीजल गाड़ी में डॉग लेने जा रहा था, जब एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे बीच सड़क पर रोक लिया और चालान काटने की बात की. इस पर वह शख्स नाराज हो गया और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. पुलिसकर्मी ने उसे डीजल गाड़ी पर प्रतिबंध का हवाला देते हुए चालान काटने की कोशिश की, लेकिन शख्स ने उसे चुनौती दी और इसके बाद पुलिसकर्मी ने अपना रुख बदल लिया. 

वह शख्स पुलिसकर्मी की गाड़ियों पर लगी काले फिल्म की शीशे और अन्य गाड़ियों की कमियों का हवाला देने लगा. इससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. दूसरे पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव किया और उसे जाने को कहा. 

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब तक इसे 52,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. कई यूजर्स ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं, जिसमें अधिकांश लोग कार मालिक की साहसिकता की सराहना कर रहे हैं.  इस वीडियो को लेकर कई यूजर्स ने मजाकिया और प्रेरणादायक टिप्पणियां की हैं, जैसे "क्या बेहतरीन इलाज किया है" और "जनता जागरूक हो रही है."