'गर्लफ्रेंड कब बनवाओगे', शख्स की दिल्ली पुलिस से अनोखी गुहार, सुनते ही हंस पड़ेंगे आप

Delhi Police On Twitter: दिल्ली पुलिस ने 31 मई 2024 को नो-टोबैको डे पर लोगों का जागरूक करने के लिए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने पॉपुलर वेब सीरिज पंचायत 3 को लेकर एक पोस्ट की मदद से नशे में गाड़ी चलाने के खिलाफ चेतावनी दी थी.

Social Media
India Daily Live

Delhi Police Viral Tweet: दिल्ली पुलिस के ओर से मजेदार पोस्ट की मदद से दिल्ली वालों को जागरूक किया जाता है. वहीं, कभी-कभी यूजर्स के सवालों का मजेदार जवाब देकर लोगों को खूब हंसाते हैं. ऐसे ही एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने अपने मजेदार पोस्ट से लोगों का ध्यान खींच लिया है. अब लोग इस पोस्ट पर खूब कमेंट भी कर रहें हैं. दरअसल एक यूजर ने दिल्ली पुलिस से उसके लिए गर्लफ्रेंड ढूंढने के लिए कहा है. जिसपर दिल्ली पुलिस ने जवाब देकर लोगों को मजे दिला दिए.

दिल्ली पुलिस ने नो-टोबैको डे पर लोगों का जागरूक करने के लिए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने पॉपुलर वेब सीरिज पंचायत 3 को लेकर एक पोस्ट की मदद से नशे में गाड़ी चलाने के खिलाफ चेतावनी दी थी. यह पोस्ट खूब वायरल भी हुआ था. 

दिल्ली पुलिस ने दिया मजेदार जवाब

जिसमें यूजर शिवम भारद्वाज ने लिखते हुए पूछा, "मेरी गर्लफ्रेंड कब बनवाओगे? मैं अभी तक सिंगल हूं." दरअसल शिवम में पोस्ट करते हुए 'सिंगल' को 'सिग्नल' लिख दिया था. इस पर दिल्ली पुलिस ने जवाब देते हुए कहा, "हर हम आपको गर्लफ्रेंड ढूंढने में जरूर मदद करेंगे अगर वो खो गई हैं तो." दिल्ली पुलिस ने मजाकिय अंदाज में आगे कहा, " टिप-1 अगर आप सिग्नल हैं तो उम्मीद करते हैं कि लाल नहीं हरे रंग होंगे."

लोगों ने किए कमेंट

अब दिल्ली पुलिस का यह मजेदार जवाब एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे पढ़कर और कमेंट करके खूब आनंद ले रहे हैं. लोग कमेंट करते हुए दिल्ली पुलिस के ह्युमर की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "दिल्ली पुलिस का अंदाज बहुत निराला है".