menu-icon
India Daily

पत्नी ने पति के गैर महिला के साथ गुलछर्रे उड़ाने के वीडियो किए वायरल, कोर्ट ने क्यों दिए डिलीट करने के आदेश?

चीन महिला ने अपने पति और उसकी लवर पर निगाहें रखने के लिए किराए पर लिए गए फ्लैट में कैमरा लगाया. बस यह नहीं महिला ने कैमरे में रिकॉर्ड हुए दोनों के निजी पल को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया.

princy
Edited By: Princy Sharma
पत्नी ने पति के गैर महिला के साथ गुलछर्रे उड़ाने के वीडियो किए वायरल, कोर्ट ने क्यों दिए डिलीट करने के आदेश?
Courtesy: Pinterest

Woman Install CCTV Camera To Expose Husband Affair: चीन के दक्षिण-पश्चिम इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां महिला ने अपे पति और उसकी लवर पर निगाहें रखने के लिए किराए पर लिए गए फ्लैट में कैमरा लगाया. बस यह नहीं महिला ने कैमरे में रिकॉर्ड हुए दोनों के निजी पल को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया. अब इस मामले पर कोर्ट ने फैसला सुनाया है. 

मामला गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त इलाके के तेंग काउंटी कोर्ट से जुड़ा है. महिला का नाम 'ली' है. पति का नाम 'हू' और प्रेमिका का 'वांग' बताया जा रहा है. साल 2023 में वांग को इस छिपे हुए कैमरे के बारे में पता चला था. जब उसने देखा तो हूं के साथ के निजी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जब वांग ने पुलिस से शिकायत की और वीडियो हटाने की मांग की है. 

ली ने अदालत में दी सफाई 

ली ने अदालत में अपनी सफाई में कहा कि मैं अपने पति की कानूनी पत्नी हूं और अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए CCTV कैमरा लगाया था. महिला ने कहा कि उसने वीडियो इसलिए किया क्योंकि पति का अफेयर रोकना था. वांग ने ली और भाई-बहनों पर भी केस दर्ज किया है और आरोप लगाया है कि इस हरकत से उसकी प्राइवेसी, छवि और सम्मान  को ठेस पहुंची है.

कोर्ट ने सुनाया फैसला 

कोर्ट का फैसला ली के खिलाफ गया और सारे वीडियो और कंटेंट हटाने का आदेश दिया गया. कोर्ट ने कहा कि ली ने भले ही शादी बचाने की मंशा से काम किया हो, लेकिन कानूनी सीमाएं लांघ दीं. हालांकि, कोर्ट ने वांग को मुआवजा और सार्वजनिक माफी देने से इनकार कर दिया. कोर्ट का मानना था कि वांग का विवाहेतर संबंध सार्वजनिक नैतिकता और समाजवादी मूल्यों के खिलाफ है. वांग ने इस फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दी, लेकिन वुझोउ म्यूनिसिपल इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने भी निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा.