Bigg Boss 19

दूल्हा-दुल्हन शादी करने जा रहा था कि कत्लेआम…रणबीर कपूर की तरह ‘एनिमल’ बनने का वीडियो वायरल

भारत में शादियों का सीजन चल रहा है और इन दिनों सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें से कुछ वीडियो बहुत मजेदार होते हैं तो कुछ थोड़े अजीब या घटिया भी होते हैं. अब एक और अजीब वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन की एंट्री को देखकर हर कोई हैरान रह गया.

Pinterest
Princy Sharma

Wedding Viral Video: हर कोई अपनी शादी को खास और यादगार बनाना चाहता है. अब तो लोग अपनी शादी में कुछ अलग और अजीबोगरीब आइडिया अपनाने लगे हैं. कोई डांस करता है तो कोई अपनी एंट्री में कुछ नया करता है. सोशल मीडिया पर इस समय एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों को हैरान कर रहा है. इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी में गन के साथ एंट्री करते हैं और यह वीडियो कुछ ही समय में 2 लाख बार देखा जा चुका है.

इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन बिल्कुल फिल्मी अंदाज में शादी में पहुंचे.आपको रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का वो सीन तो याद ही होगा, जिसमें रणबीर एक बड़ी कस्टमाइज गन के साथ दुश्मनों से लड़ते हैं. इस सीन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इस जोड़े ने वही सीन अपनी शादी में दोहराया. दोनों ने अपनी शादी में गन के साथ एंट्री की, जिसमें गन से गोलियां नहीं, बल्कि धुंआ निकल रहा था. यह देखकर रिश्तेदार भी चौंक गए और कुछ देर के लिए सकते में आ गए.  इस वीडियो को @KreatelyMedia) नाम के यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. 

क्या था दूल्हे का रिएक्शन?

गन वाली गाड़ी पर बैठा दूल्हा थोड़ा असहज नजर आ रहा था, जबकि दुल्हन पूरी तरह खुश और एक्साइटेड दिख रही थी. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि यह फिल्मी आइडिया दुल्हन का ही था. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया. 

लोगों ने किया कमेंट

एक यूजर ने कहा, 'यह बहुत बकवास है, प्लीज ऐसा कुछ मत करना!' वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'आजकल की शादियां फिल्मी हो गई हैं, बस यही दिखाना रह गया है कि आप कितने अमीर हो!' एक और यूजर ने लिखा, 'दुल्हन का दूल्हे के पास आना और फिर मंच तक साथ चलना, इससे बढ़कर अद्भुत कुछ नहीं हो सकता! यह वीडियो एक बार फिर साबित कर रहा है कि शादियां अब सिर्फ रस्मों का नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने का भी एक तरीका बन चुकी हैं.