'भतीजा हमार DRM है, ताव काहे दिखा रहे हैं...,' ट्रेन में बिना टिकट यात्री और टीटीई के बीच जो हुआ देखें Video

ट्रेन में बिना टिकट यात्री और टीटीई के बीच हुई तीखी नोकझोंक का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि यात्री किस तरह से टीटीई पर धौंस जमाने की कोशिश कर रहा है. 

x
Kamal Kumar Mishra

Samastipur: ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे एक यात्री और ट्रेन टिकट परीक्षक (टीटीई) के बीच तीखी नोक-झोंक का मामला सामने आया है. वीडियो बिहार के समस्तीपुर जिले का बताया जा रहा है. दोनों के बीच हुई इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री DRM की धौंस जमाने की कोशिश कर रहा है.

बताया जा रहा है कि यात्री ने ट्रेन बगैर टिकट के ट्रेन के रिजर्वेशन कोच में चढ़ गया. इस दौरान वह किसी को उसकी रिजर्व सीट से हटाकर बैठने की कोशिश करने लगा. इसका जब यात्री ने विरोध किया तो वह झगड़े पर उतारू हो गया. ऐसे में रिजर्व सीट वाले यात्री ने फोन करके टीटीई को बुलाया, जिसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी. 

बिना टिकट यात्री ने रिजर्व सीट वाले यात्री से किया झगड़ा

इस दौरान बिना टिकट यात्री टीटीई से बोल रहा है कि उसको बक्सर तक जाना है और सीट पर बैठा यात्री उनको बैठने नहीं दे रहा. इसपर टीटीई टिकट दिखाने की बात करता है. ऐसे में वह ताव में बोलता है कि उसके पास कुछ नहीं है. उसका भतीजा DRM है, फोन पर बात कराएं क्या? बोलते हुए फोन दिखाने लगता है, लेकिन यह बात टीटीई को नागवार गुजरती है.

टीटीई को भी आया गुस्सा

ऐसे में टीटीई को गुस्सा आ जाता है, टीटीई कहता है कि ताव काहे दिखा रहे हैं, चलिए उधर. इस पूरी घटना का किसी अन्य यात्री ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. फिलहाल, इस घटना में आगे रेल और पुलिस की तरफ से क्या किया गया इसकी जानकारी नहीं हो सकी है.