नशे में धुत युवक ने सिपाही को सड़क पर गिराया, एक घूसा मारकर किया बेहोश, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शराब के नशे में धुत दो युवकों ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही और होमगार्ड पर हमला कर दिया.

x
Garima Singh

बागपत, यूपी: बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शराब के नशे में धुत दो युवकों ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही और होमगार्ड पर हमला कर दिया. घटना उस समय हुई जब सिपाही चक्रपाल और उनके साथ होमगार्ड गश्त पर थे.

गश्त के दौरान अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. सिपाही ने आरोपियों को रुकने और नशे में गाड़ी चलाने से मना किया. इस पर युवक बेकाबू हो गए और सिपाही चक्रपाल पर लात-घूंसे से हमला कर दिया.

कानून व्यवस्था पर पुलिस का कड़ा रुख

बागपत पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने जैसी घटनाओं को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.