महिला से प्यार से तरबूज लेते नन्हे हाथी का VIDEO वायरल, लोग बोले- 'ऐसी मासूमियत ऑफिस में चले तो स्ट्रेस ही खत्म हो जाए'
एक प्यारा वीडियो इंटरनेट पर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, जिसमें एक छोटा हाथी तरबूज के टुकड़े मांगता नजर आता है. यह वीडियो 'नेचर इज अमेजिंग' अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे 2.9 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
Baby Elephant Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. इसमें एक नन्हा हाथी मासूमियत से सड़क किनारे खड़ी एक महिला से तरबूज की फांकें मांगता नजर आता है. इस वीडियो को ‘Nature is Amazing’ नाम के X (पहले ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे 2.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो में एक ग्रामीण सड़क पर एक बड़ा हाथी अपने महावत के साथ चलता दिख रहा है, जिसके साथ एक छोटा और नटखट हाथी भी है. तभी छोटी आंखों वाला बेबी हाथी सड़क किनारे खड़ी एक महिला को देखता है, जिसके हाथ में तरबूज की प्लेट है. बिना देर किए, वह सीधा महिला के पास पहुंच जाता है और तरबूज की फांकें मांगने लगता है. महिला भी बिना झिझके अपना फल प्यारे मेहमान को दे देती है. बेबी हाथी खुशी-खुशी उसे चबाने लगता है, तभी बड़ा हाथी भी वहां आकर प्यार से उस फल का आनंद लेने लगता है.
यहां देखें वायरल वीडियो
जानें लोगों का रिएक्शन
यूज़र्स ने भी कमेंट्स में इस नन्हे हाथी की मासूमियत पर दिल खोलकर प्यार लुटाया. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे नहीं पता था कि मुझे यह देखने की जरूरत थी, लेकिन अब यह मेरा दिन बना गया.' दूसरे यूजर ने कहा, 'जानवरों में जो सच्चाई और शांति होती है, वो हमें सिखाते हैं कि कैसे वर्तमान में जिया जाए.'
एक कमेंट में लिखा गया, 'बड़ा हाथी जैसे बड़े भाई की तरह पार्टी में आ जाता है, ये पल बहुत ही शानदार है.' किसी ने मजाक में कहा, 'सोचिए, अगर आप ऑफिस जा रहे हों और रास्ते में इतनी क्यूटनेस टकरा जाए!' इस वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि प्यारे और सच्चे लम्हे इंसान के दिल तक सीधे पहुंचते हैं. बेबी हाथी की इस मासूमियत ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और लोग इसे बार-बार देखकर मुस्कुरा रहे हैं.
और पढ़ें
- Forest Officer Viral Video: केरल की बहादुर वन अधिकारी ने 16 फुट लंबे किंग कोबरा को बचाया, वीडियो हुआ वायरल
- Video: पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, सीटी स्कैन में नजर आई ऐसी चीज जिसे देख चौंक गए डॉक्टर्स!
- बेंगलुरु में ट्रैफिक समस्याओं के बीच बढ़ता किराया बना सिर दर्द, महिला की एक्स पोस्ट से 'उबर बनाम मीटर' विवाद ने पकड़ा तूल