उफनती नदी के बीचोंबीच फंसा 9 साल का मासूम, वीडियो में देखें सेना ने कैसे हेलिकॉप्टर से किया रेस्क्यू

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बाढ़ में फंसे 9 साल के बच्चे को सेना ने हेलिकॉप्टर से सुरक्षित रेस्क्यू किया. पुलिस, SDRF और स्थानीय प्रशासन की कोशिशें नाकाम रहीं, तब सेना ने मोर्चा संभाला. साहसिक ऑपरेशन के बाद बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

web
Kuldeep Sharma

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब सेना ने अपनी तत्परता दिखाते हुए बाढ़ में फंसे एक 9 साल के बच्चे को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर लिया. यह घटना बदाला मंग इलाके की है, जहां बच्चा मवेशी चरा रहा था. अचानक आई तेज बाढ़ के चलते वह नदी के बीचों बीच फंस गया और वहां से निकलना नामुमकिन हो गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि स्थानीय प्रशासन और बचाव दल भी उसे सुरक्षित निकालने में असफल रहे.

बच्चे को बचाने के लिए पुलिस, एसडीआरएफ, स्थानीय गोताखोर और सिविल प्रशासन की टीमों ने संयुक्त रूप से प्रयास किए. उन्होंने रस्सियों की मदद से कई बार बचाव की कोशिश की, लेकिन हर बार पानी के तेज बहाव और फिसलन भरी सतह के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन विफल रहा. 

सेना की हो रही सराहना

आखिरकार, भारतीय सेना ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हेलिकॉप्टर भेजा. सैन्य हेलिकॉप्टर ने मौके पर पहुंचकर बेहद सटीक और साहसिक ऑपरेशन को अंजाम दिया. कुछ ही मिनटों में बच्चे को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. रेस्क्यू के बाद पूरे इलाके में सेना की सराहना हो रही है.