भारत में जुगाड़ शब्द की उत्पत्ति हुई है ऐसा लोगों का मानना है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं की जुगाड़ू लोगों का हर जुगाड़ बेमिसाल ही हो. इसी से मिलता जुलता एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा हैं जिसको देखने के बाद यूजर अपना सर पकड़ लेते हैं. अब इस साइकिल के ही जुगाड़ को देख लीजिए. उसने एक ठीक-ठाक साइकिल को बिना पैडल का साइकिल बना दिया.
जुगाड़ु लोगों के बीच में रहकर काम करते हुए आदमी भी कुछ न कुछ तो जुगाड़ सीख ही लेता है, लेकिन इसका मतलब ये है कि लोग भले ही कबाड़ से कमाल ना कर सकें, हालांकि काम लायक चीजें तो बना ही लेते हैं. लेकिन इंटरनेट की दुनिया में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है. वह बेकार चीजों से बहुत ही अनोखी चीज बना देते हैं. लेकिन कभी-कभार तो ऐसी बेमिसाल चीज बना डालते हैं कि इंटरनेट पर बैठे लोगों की भीड़ भी दंग रह जाती है. इसी बीच एक यूजर ने जब इंटरनेट पर कबाड़ से बनाई गई अपनी जुगाड़ू साइकिल का वीडियो पोस्ट किया, तो यूजर्स ने उसकी खूब क्लास लगाई. जहां कुछ लोगों ने उसे इस आइडिया को खारिज कर दिया तो वहीं कुछ लोगों को उसका आइडिया पसंद भी आया.
वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स ऐसा साइकिल बनाया है जिसमें पैडल नहीं है. उसमें साइकिल का दो पहिया लगा हुआ है. जिसको जोड़ने के लिए पाइप लगाया गया है. साथ ही उसको इस तरीके से बनाया गया है कि जिसपर आराम से छतरी भी लगाई जा सके. वहीं साइकिल पर लगे गए दोनों पहिए बहुत छोटे-छोटे है. जो देखने में लग रहे हैं कि बच्चों की साइकिल हो. इस साइकिल को बनाने वाले शख्स ने वीडियो के अंत में बताया कि इस साइकिल को पैर के सहारे से ही चलाया जा सकता है.