share--v1

देसी जुगाड़ से इस शख्स ने बना डाली छतरी वाली साइकिल, वीडियो हो रहा वायरल

Desi Jugaad: भारत में जुगाड़ शब्द की उत्पत्ति हुई है ऐसा लोगों का मानना है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं की जुगाड़ू लोगों का हर जुगाड़ बेमिसाल ही हो. इसी से मिलता जुलता एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा हैं

auth-image
Suraj Tiwari
Last Updated : 15 September 2023, 07:53 PM IST
फॉलो करें:

भारत में जुगाड़ शब्द की उत्पत्ति हुई है ऐसा लोगों का मानना है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं की जुगाड़ू लोगों का हर जुगाड़ बेमिसाल ही हो. इसी से मिलता जुलता एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा हैं जिसको देखने के बाद यूजर अपना सर पकड़ लेते हैं. अब इस साइकिल के ही जुगाड़ को देख लीजिए. उसने एक ठीक-ठाक साइकिल को बिना पैडल का साइकिल बना दिया.

यूजर्स को नहीं पसंद आया यह देसी जुगाड़

जुगाड़ु लोगों के बीच में रहकर काम करते हुए आदमी भी कुछ न कुछ तो जुगाड़ सीख ही लेता है, लेकिन इसका मतलब ये है कि लोग भले ही कबाड़ से कमाल ना कर सकें, हालांकि काम लायक चीजें तो बना ही लेते हैं. लेकिन इंटरनेट की दुनिया में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है. वह बेकार चीजों से बहुत ही अनोखी चीज बना देते हैं. लेकिन कभी-कभार तो ऐसी बेमिसाल चीज बना डालते हैं कि इंटरनेट पर बैठे लोगों की भीड़ भी दंग रह जाती है. इसी बीच एक यूजर ने जब इंटरनेट पर कबाड़ से बनाई गई अपनी जुगाड़ू साइकिल का वीडियो पोस्ट किया, तो यूजर्स ने उसकी खूब क्लास लगाई. जहां कुछ लोगों ने उसे इस आइडिया को खारिज कर दिया तो वहीं कुछ लोगों को उसका आइडिया पसंद भी आया.

पैर के सहारे चलेगी यह जुगाड़ू साइकिल

वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स ऐसा साइकिल बनाया है जिसमें पैडल नहीं है. उसमें साइकिल का दो पहिया लगा हुआ है. जिसको जोड़ने के लिए पाइप लगाया गया है. साथ ही उसको इस तरीके से बनाया गया है कि जिसपर आराम से छतरी भी लगाई जा सके. वहीं साइकिल पर लगे गए दोनों पहिए बहुत छोटे-छोटे है. जो देखने में लग रहे हैं कि बच्चों की साइकिल हो. इस साइकिल को बनाने वाले शख्स ने वीडियो के अंत में बताया कि इस साइकिल को पैर के सहारे से ही चलाया जा सकता है.

इसे भी पढे़ं-  Viral Video : अंग्रेजी बोलने वाली यह महिला सड़कों पर मांग रही हैं भीख, कहानी सुनकर लोगों की भर जा रही आंखें