ऐसा कहा जाता है कि किसी का भी समय हमेशा उसके साथ नहीं होता. कभी ऐसा भी पल आता है जब एक जमा-जमाया परिवार पूरी तरह बर्बाद हो जाता है. कुछ ऐसा ही वायरल हो रही इस महिला के साथ हुआ है. 81 साल की इस बुजुर्ग महिला इन दिनों चेन्नई की सड़को पर लोगों के सामने भीख मांगते हुए दिखाई दे रही है.
चेन्नई के कंटेंट क्रिएटर मोहम्मद आशिक का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला दिख रही है. इनका नाम मर्लिन है. वीडियो में बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनका जन्म म्यांमार में हुआ था. हालांकि शादी के बाद वो इंडिया आ गई और फिर चेन्नई में आकर रहने लगीं. जहां कुछ समय तक तो सब अच्छा चला लेकिन वक्त का पासा ऐसा पलटा है कि ऐशो आराम का जीवन जी रही इस महिला सड़को पर भीख मांगने के लिए मजबूर हो गई.
मोहम्मद आशिक से बातचीत के दौरान इस बुजुर्ग महिला कई रोचक जानकारी साझा की. महिला ने बातचीत के दौरान फर्राटेदार अंग्रेजी बोलनी शुरू की. महिला ने बताया कि वह पहले बच्चों को पढ़ाती थी. उस दौरान वो बच्चों को मैथ्स, इंग्लिश का ट्यूशन भी दिया करती थीं. उनके स्थिति और ज्ञान को देखते हुए आशिक ने उसने इंग्लिश के ट्यूशन लेने का ऑफर किया. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर उस महिला के लिए पेज भी बना दिया कि वो महिला इस पेज के माध्यम से कुछ पैसा भी कमा सकेंगी.
इस वीडियो को वायरल होने के बाद यूजर इसको लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि वाह इस बूढ़ी दादी ने कितना अच्छा अंग्रेजी बोलती हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि इस वीडियो को देखने के बाद तो कोई भी इस दादी का फैन हो जाएगा.
इसे भी पढे़ं- Viral Video: 'मोहे ब्याह दे हिंदुस्तान' के गाने पर सीमा ने लगाए ठुमके, देखें वायरल वीडियो