'डॉक्टर भी इंसान हैं...', मेडिकल कॉन्फ्रेंस में 'अश्लील' डांस पर बवाल
वीडियों के बैकग्राउंड में एक बैनर पर लिखा है ACRSICON 2024, जो दर्शाता है कि यह डांस परफॉरमेंस एसोसिएशन ऑफ कोलोन एंड रेक्टल सर्जन्स ऑफ इंडिया के 47वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान हुआ था.
चेन्नई में एक मेडिकल कॉन्फ्रेंस के दौरान हुए एक डांस परफॉरमेंस की इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. फुटेज में एक महिला को पुरुषों से भरे कमरे में डांस करते हुए दिखाया गया है. ये डांस देखने में काफी अश्वलील लग रहा है. डांसर सभी मर्दों को डांस फ्लोर पर आने के लिए कह रही है. दर्शकों में से कुछ लोग हाथ में ड्रिंक भी है.
वीडियों के बैकग्राउंड में एक बैनर पर लिखा है ACRSICON 2024, जो दर्शाता है कि यह डांस परफॉरमेंस एसोसिएशन ऑफ कोलोन एंड रेक्टल सर्जन्स ऑफ इंडिया के 47वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान हुआ था. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने शेयर किया और लिखा कि यह 19 से 21 सितंबर को चेन्नई में आयोजित एसोसिएशन ऑफ कोलोन एंड रेक्टल सर्जन्स ऑफ इंडिया के वार्षिक सम्मेलन से है.
लोगों की आई प्रतिक्रिया
वीडियो पर काफी कमेंट आ रहे हैं. कुछ लोग इसे अश्लील और गलत बता रहे हैं. हालांकि कुछ इसका बचाव भी कर रहे हैं. संजय नाम के एक अन्य यूजर ने कहा, इसे ग्रैबिंग नहीं कहा जाता, बल्कि यह तो बस मजे के लिए डांस करना है. इसके अलावा डॉक्टर भी इंसान हैं, वे मजे क्यों नहीं कर सकते.
कुछ दर्शकों को इस बात पर भी आश्चर्य हुआ कि दर्शक दीर्घा में महिलाएं क्यों नहीं थीं. ACRSICON 2024 का आयोजन 19 से 21 सितंबर के बीच चेन्नई के ताज कोरोमंडल में हुआ. यह स्पष्ट नहीं है कि विवादास्पद नृत्य प्रदर्शन कब और किसने आयोजित किया था.