menu-icon
India Daily

OMG: कहां हुई इतनी बारिश कि रेलवे ट्रैक पर 'तैरने' लगी ट्रेन?

राजस्थान में बारिश आफत बनकर आई है. कई जिलों में बारिश की वजह से ऐसा हाल, बेहाल है कि ट्रेनें पानी में चल रही हैं. सबसे बुरा हाल, जालिंद्री रेलवे स्टेशन पर है. जालिंद्री में रेलवे ट्रैक, भीषण बारिश की वजह से पानी में डूबा है. हल्दीघाटी ट्रेन को भारी बारिश की वजह से घंटों खड़ा रहना पड़ना. ट्रेन, पानी में नाव की तरह तैरती नजर आ रही है. कुछ ट्रेनें धीमी रफ्तार से चल भी रही थीं.

यात्री रेलवे स्टेशन पर बेहद मजबूर नजर आए. वे ट्रेन में बैठे लेकिन पानी के बीच फंस गए. उनसे न उतरते बन रहा था न चढ़ते. रेलवे ट्रैक पर भीषण बारिश की वजह से जलजमाव हो गया है. वहां से लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. स्टेशन और पटरियां पानी में डूबी नजर आ रही हैं. रतलाम-आगरा फोर्ट हल्दीघाटी ट्रेन, काफी देर तक स्टेशन पर ही खड़ी रही. 

जब धीरे-धीरे जलस्तर घटा तो ट्रेन आगे की ओर रवाना हो पाई. जालेंद्री में ही रेलवे स्टेशन, कोटा-बूंदी और चित्तौड़ रेलवे लाइन का सबसे बड़ा क्रॉसिंग सेंटर है. इसी सेंटर से गाड़ियों की तीन जिलों में क्रॉसिंग भी होती है. ये इलाका पहाड़ी और पठारी इलाके में है, इसलिए यहां हर साल बारिश में ऐसा ही हाल हो जाता है.