छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, अचनक पलटी CRPF जवानों से भरी बस, 16 घायल
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है. शुक्रवार रात को रायपुर से ड्यूटी पर लौट रहे सीआरपीएफ जवानों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. यह हादसा दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के शिकारीटोला गांव के पास हुआ.
Chhattisgarh Bus Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है. शुक्रवार रात को रायपुर से ड्यूटी पर लौट रहे सीआरपीएफ जवानों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. यह हादसा दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के शिकारीटोला गांव के पास हुआ.
बस में कुल 16 सीआरपीएफ जवान और करीब 15 यात्री सवार थे. यह बस रात करीब 12:15 बजे अचानक पलट गई, जिसके कारण 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. एक जवान भी चोटिल हुआ है. घायलों को शहीद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.