IPL 2025: आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय सेना को दिया जाएगा जबरदस्त ट्रिब्‍यूट, BCCI ने की ये खास तैयारी

आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और इस बार मैच में क्रिकेट के साथ-साथ भारतीय सशस्त्र बलों को भी खास सम्मान दिया जाएगा. यह सम्मान ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों और भारतीय सेना के वीरों के प्रति एक श्रद्धांजलि के रूप में होगा. 

auth-image
Princy Sharma

IPL 2025 Closing Ceremony: आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और इस बार मैच में क्रिकेट के साथ-साथ भारतीय सशस्त्र बलों को भी खास सम्मान दिया जाएगा. यह सम्मान ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों और भारतीय सेना के वीरों के प्रति एक श्रद्धांजलि के रूप में होगा. 

यह ऑपरेशन जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में था, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस महत्वपूर्ण घटना के लिए आईपीएल के फाइनल को एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के रूप में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है.

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, 'हमने भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों सेवा प्रमुखों को 3 जून को अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल फाइनल में आमंत्रित किया है. इस साल का थीम ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सम्मानित करना है.'
 

India Daily