menu-icon
India Daily

हीटवेव से बीमार पड़ने वालों की बचाएगा जान, जानिए क्या है हीट स्ट्रोक रूम?


Heat Stroke Room: जून महीने की भीषण गर्मी से हर कोई बेहद परेशान है. कड़कड़ती धूप आंखों में चुभने लग गई है. मौसम विभाग ने भारत के उत्तर भारत के कई राज्य में लू का अलर्ट जारी कर रखा है. हीटवेव तब कहा जाता है जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा तक पहुंच जाता है. ऐसे में हेल्थ को लेकर खतरा बढ़ जाता है. बता दें, इन दिनों लू लगने की वजह से दिल्ली-नोएडा शहर कई लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

तपती गर्मी और हीटस्ट्रोक से गई लोगों की जान को नजर में रखते हुए दिल्ली के RML अस्पताल में हीट स्टोक रूम बनाया गया है. डॉक्टर से बातचीत करते दौरान उन्होंने बताया हीट स्ट्रोक रूम में आई मेकिंग मशीन मौजूद है. यह रूम 3 हिस्सों में बांटा गया है. इसमें रेड जोन, येलो और ग्रीन जोन शामिल है. रेड जोन डेंजर में मौजूद मरीजों के लिए है, येलों जोन जो डेंजर के बाहर हैं और वहीं ग्रीन जोन मामूली चोटें के लिए हैं.