Pakistan America: भारत के ऑपरेशन से घबराया पाक, अमेरिका में किया लॉबिंग धमाल

अमेरिकी FARA दस्तावेजों से बड़ा खुलासा सामने आया है. मई 2025 में भारत के ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान पाकिस्तान ने अमेरिकी प्रशासन और सांसदों पर असर डालने की कोशिश की. इस लॉबिंग के जरिए भारत पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाई गई.

Babli Rautela

नई दिल्ली: अमेरिका के विदेशी एजेंट पंजीकरण कानून से जुड़े दस्तावेजों ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. हाल ही में सामने आए दस्तावेजों के मुताबिक मई 2025 में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान पाकिस्तान ने अमेरिका में सक्रिय रूप से दबाव बनाने की कोशिश की थी. इस पूरी कवायद का मकसद अमेरिकी प्रशासन और सांसदों को प्रभावित कर भारत के खिलाफ माहौल तैयार करना बताया जा रहा है.

ये जानकारी अमेरिका में लागू विदेशी एजेंट पंजीकरण Act यानी FARA के तहत दाखिल रिकॉर्ड से सामने आई है. इन दस्तावेजों में उन गतिविधियों का विवरण होता है जिनके तहत कोई विदेशी देश या संगठन अमेरिका में अपने हितों के लिए लॉबिंग करता है.