Maharashtra Rajya Mata: गौमाता को महाराष्ट्र में पवित्र मानते हुए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बावजूद राज्य की सड़कों पर बड़ी संख्या में गायें अभी भी बेसहारा घूम रही हैं. इनमें से कई गायें गंभीर स्थिति में पाई गईं, जिनकी उचित देखभाल नहीं हो रही थी. गोशालाओं की स्थिति भी बहुत बेहतर नहीं दिखी. कई जगहों पर पर्याप्त संसाधनों की कमी स्पष्ट रूप से नजर आई, जहां गायों को उचित आहार और चिकित्सा सहायता नहीं मिल पा रही थी. कुछ गोशालाओं में व्यवस्था की कमी के कारण गायों की स्थिति दयनीय हो गई है.
गौमाता को राज्य माता का दर्जा मिलना निश्चित रूप से एक बड़ा कदम है, लेकिन जमीन पर वास्तविकता इससे काफी अलग है. सरकार के इस फैसले के बाद भी कई जगहों पर गायों की स्थिति में सुधार नहीं दिख रहा है, जो कि एक बड़ी चुनौती है. यह जरूरी है कि सरकार द्वारा सिर्फ दर्जा देने के बजाय उनकी वास्तविक देखभाल और संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाए.