BJP ने Renuka Singh की जगह Vishnudev को बनाया छत्तीसगढ़ का सीएम, जानें क्या है बड़ी वजह

Renuka Singh: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कई नाम चर्चा में थे।लेकिन सबको पीछे छोड़ विष्णुदेव साय ने बाज़ी मार ली है , छत्तीसगढ़ की कमान भाजपा ने साय के हाथों में सौंप दिया है लेकिंग मामला यही खत्म नहीं होता है , सीएम रेस में एक और नाम था जो सबसे आगे चल रहा था और वो नाम रेणुका सिंह का था.

Vineet Kumar

Renuka Singh: कहा जा रहा था की रेणुका सिंह आदिवासी समुदाय से आती है साथ ही महिला आदिवासी नेता के रूप में उन्हें मुख्यमंत्री के लिए एक प्रबल दावेदार भी माना जा रहा था सभी यही कयास लगा रहे थे की छत्तीसगढ़ में बीजेपी इस बार किसी आदिवासी चेहरे को या फिर किसी महिला को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप सकती है और रेणुका सिंह दोनों ही कैटेगरी में फिट बैठ रही थी लेकिन बीजेपी ने अपने फैसले से एक बार फिर सबको चौंंका दिया है.