जनता से किये वादों पर कितनी खरी उतरी सैनी सरकार, चुनाव से पहले जानें करनाल की जनता का मूड

हरियाणा में चुनाव का बिगुल बज गया. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया. चुनाव से पहले हमने करनाल की जनता से वर्तमान नायब सिंह सैनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड मांगा,साथ ही हमने लोगों से सवाल किया कि उन्हें आने वाली सरकार से क्या उम्मीदें हैं. जनता में से कई लोगों ने वर्तमान सरकार के कामों पर भारी नाराजगी जाहिर की.

India Daily Live

 

चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया. इसी के साथ आज से हरियाणा में चुनाव का बिगुल बज गया. प्रदेश में 1 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले करनाल के लोगों से नायब सिंह सैनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जाना.

सीएम आवास से कुछ ही दूर जैसे ही हमने सड़क के अंदर प्रवेश किया वहां कि सड़कों की तस्वीर बता रही थी सरकार ने बाहर से दिखाने के लिए हाइवेज को तो चमका दिया लेकिन शहरों के अंदर की सड़कों की स्थिति दयनीय उतनी ही दयनीय थी. लोगों ने बताया कि सड़कों की यह बदहाली पिछले  20 सालों से बदस्तूर जारी है और बार-बार शिकायत करने के बाद भी उनकी शिकायत पर कोई अमल नहीं किया जाता.

चुनाव से पहले जनता से कई लोकलुभावन वादे किये जाते हैं लेकिन चुनाव के बाद इन वादों को भुला दिया जाता है. ऐसे में हमने करनाल की जनता से वर्तमान सरकार के काम का जायजा लिया और यह जानने की कोशिश की कि उन्हें आने वाली सरकार से  क्या उम्मीदें हैं.