Sanjay Singh Exclusive: जल्द ही बाहर आएंगे हमारे सारे नेता, 2024 में होगा बड़ा खेल

Sanjay Singh Exclusive: 6 महीने बाद तिहाड़ जेल की सलाखों से आजाद हुए संजय सिंह हमेशा की तरह केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. हमारी संवादताता नैना यादव ने संजय सिंह से EXCLUSIVE बातचीत की है.

auth-image
Manish Pandey

 
 

Sanjay Singh Exclusive: दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर घमासान मचा हुआ है. जांच की आंच केजरीवाल तक पहुंची तो उन्हें जेल भी जाना पड़ा. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने India Daily Live न्यूज से खास बातचीत की. उन्होंने आरोप लगाया कि जब सुब्रत राय को सुविधा मिल सकती है तो केजरीवाल को क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि जैसे मैं जेल से बाहर आया हूं, वैसे ही जेल में बंद हमारे नेता भी जल्द ही बाहर आएंगे. 

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि 2 करोड़ लोगों ने केजरीवाल को CM माना है. केजरीवाल देश के सबसे लोकप्रिय CM हैं. महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के मुख्यमंत्री हैं. वो जेल से हर हाल में सरकार चला सकते हैं. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्रियों को जेल में डालने का काम हो रहा है. शरद रेड्डी ने BJP को 55 करोड़ रुपए दिए. केजरीवाल के खिलाफ दबाव बनाकर गवाही दी गई.

दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं पर आरोप लगे हैं. सीएम केजरीवाल से लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया तक जेल में बंद हैं. लेकिन छह महीने जेल में रहने के बाद संजय सिंह को जमानत मिल गई. संजय सिंह जब से लौटे हैं सीधे केंद्र सरकार पर टारगेट कर रहे हैं.

India Daily