PM Modi Attacks on INDIA Alliance: आज संसद में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर प्रहार बोला.. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम धन्यवाद ज्ञापन दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने ऐसे ऐसे तंज़ कसे कि कई बार सदन में शोर मचने लगा. पीएम ने कहा कि ये चुनाव अगले 1 हजार साल की नींव रखने वाला है और विपक्ष दर्शक दीर्घा में दिखेगा. मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया है तो बीजेपी को 370 सीटें मिलेंगी और NDA 400 पार होगा. तीसरी बार फिर मोदी सरकार देश में होगी... पीएम ने कहा कि विपक्ष का नेता बदल गया है लेकिन भोंपू वही पुराना है मोदी मोदी... तो आज का पीएम का भाषण किस तरफ इशारा करता है.. क्या संसद से पीएम ने 24 की बड़ी लकीर खींच दी है.. क्या विपक्ष का बिखराव ही विपक्ष की सबसे बड़ी कमज़ोरी है इन तमाम सवालों के साथ देखिए सबका हिसाब होगा.