New Year 2026

Rajasthan New CM : आंदोलन मास्टर Kirodi Lal Meena बन सकते हैं राजस्थान के CM?

Rajasthan New CM: छत्तीसगढ़ को नया मुखिया मिला तो राजस्थान, और एमपी में बगावत के बिगुल की आशंकाएं प्रबल हो गई और इन दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे मंथन के बीच मामा और महारानी के मुख्यमंत्री बनने की संभावनाएं भी मद्धिम होने लगी है.

Vineet Kumar

Rajasthan New CM: छत्तीसगढ़ को नया मुखिया मिला तो राजस्थान, और एमपी में बगावत के बिगुल की आशंकाएं प्रबल हो गईं... और इन दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे मंथन के बीच....मामा और महारानी के मुख्यमंत्री बनने की संभावनाएं भी मद्धिम होने लगी है.. क्योंकि बीजेपी आलाकमान ने एक बार फिर सियासी पंडितों की भविष्यवाणी पर पानी फेरकर एक आदिवासी नेता को छत्तीसगढ़ की कमान सौंप दी..