लंबाई में एफिल टावर को 'चिनाब ब्रिज' ने छोड़ा पीछे, Video में जानें इसकी खासियत

आज 6 जून 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया. यह पुल देश की सबसे बड़ी रेल परियोजनाओं में से एक उधमपुर-स्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) का हिस्सा है, जिसकी कुल लंबाई 272 किलोमीटर है.

auth-image
Princy Sharma

Chenab bridge: आज 6 जून 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया. यह पुल देश की सबसे बड़ी रेल परियोजनाओं में से एक उधमपुर-स्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) का हिस्सा है, जिसकी कुल लंबाई 272 किलोमीटर है. इस प्रोजेक्ट में भारत का पहला केबल-स्टे रेल ब्रिज 'अनजी खड्ड' भी शामिल है. 

यह ब्रिज सी लेवल से 359 मीटर ऊंचा है, जो इसे Eiffel Tower से भी 35 मीटर ऊंचा बनाता है. चेनाब पुल की कुल हाईट 1.31 किमी है. इस पुल को बनाने की योजना 2003 में मंजूर हुई थी और इसके निर्माण में लगभग दो दशक लगे. यह पुल भूकंप, विस्फोट और 266 किमी/घंटा की तेज हवा को झेलने में सक्षम है.पुल का मुख्य आर्च 467 मीटर लंबा है, जो तकनीकी रूप से एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. इसे भारत की इंजीनियरिंग क्षमताओं की पहचान के रूप में देखा जा रहा है.

India Daily