कैसे हुआ डिप्टी सीएम का प्लेन क्रैश, कहां जा रहे थे अजित पवार?
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का आज विमान हादसे में निधन हो गया. इस दौरान वह बारामती जा रहे थे, तभी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का आज विमान हादसे में निधन हो गया. इस दौरान अजीत पवार बारामती जा रहे थे, तभी लैंडिंग के दौरान हादसा हो गया और उनका निधन हो गया. जिस विमान से अजित पवार सफर कर रहे थे उसमें उनके अलावा और भी 5 लोग मौजूद थे. डीजीसीए ने बताया कि किसी भी यात्री की जान नहीं मच पाई. अजित पवार के निधन की खबर फैलते ही ना केवल उनके फैमिली में ही बल्कि पूरे महाराष्ट्र और देश में मातम छा गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया.
मिल रही जानकारी के मुताबिक अजित पवार मुंबई से बारामती जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चल रहे चुनाव के प्रचार के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अब अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती में ही किया जाएगा. कहा जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि पहचान करना भी मुश्किल था, ऐसे में उनके शव की पहचान उनके घड़ी की मदद से की गई.