India Manch: इंडिया डेली के खास कॉन्क्लेव इंडिया मंच में झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला सांसद, पूर्व महिला अध्यक्ष और साहित्यकार महुआ माझी पहुंचे जिन्होंने हमारे सहयोगी कंचन जयसवानी और किरण सिंह से बात की. इस दौरान महुआ माझी से उनके साहित्य के दिनों और राजनीतिक सफर के बारे में सवाल की. इस पर जवाब देते हुए महुआ माझी ने अपना परिचय देते हुए बताया कि अगर वो अपने सफर को बयां करेंगी तो समय कम पड़ जाएगा.
इतना ही नहीं महुआ माझी ने इस दौरान जेएमएम की सरकार के दौरान लोगों के विकास के लिए किए गए कामों के बारे में भी बताया और बजट को लेकर भी अपनी राय रखी. हेमंत सोरेन के जेल जाने से लेकर दोबारा मुख्यमंत्री बनने तक के सफर पर भी कई तीखे सवालों का उन्होंने जवाब दिया. आप भी इंटरव्यू देखें-