भारत ने रचा इतिहास, दुनिया का 8वां अजूबा बना चेनाब रेलवे ब्रिज

Chenab Rail bridge: जम्मू-कश्मीर में बने चेनाब ब्रिज को दुनिया का 8वां अजूबा कहा जा रहा है जिसकी ऊंचाई पेरिस के एफिल टॉवर से भी ज्यादा है. यह रेलेव ब्रिज उधमपुर श्रीनगर बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के तहत बनी इंजीनियरिंग की दुनिया की महत्वपूर्ण उपलब्धि है. भारतीय रेलवे ने इस ब्रिज पर ट्रायल का काम शुरू कर दिया है.

auth-image
India Daily Live

Chenab Rail bridge: जम्मू-कश्मीर में बना चेनाब ब्रिज पेरिस के एफिल टॉवर से भी ऊंचा है, जो उधमपुर श्रीनगर बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के तहत एक महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग उपलब्धि है. भारतीय रेलवे इस परियोजना के पूरा होने के करीब है, जो कश्मीर घाटी को राष्ट्रीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ेगी. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चेनाब नदी के घाट पर बना चेनाब ब्रिज 359 मीटर (लगभग 1,178 फीट) की ऊंचाई पर है, जो एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है.

भारतीय रेलवे ने दुनिया के सबसे ऊंचे स्टील आर्च रेल ब्रिज, चेनाब ब्रिज को पार करते हुए संगलदान से रियासी तक इलेक्ट्रिक इंजन का सफल परीक्षण पूरा किया. इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस उपलब्धि को साझा किया और कैप्शन के साथ एक वीडियो साझा किया, 'पहली ट्रायल ट्रेन ने संगलदान से रियासी तक अपनी यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. यूएसबीआरएल के लिए सभी निर्माण कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं, सुरंग नंबर 1 आंशिक रूप से अधूरा है.'

India Daily