अमेरिका ईरान युद्ध की आहट तेज हो गई है, क्या दोनों के बीच समुद्र में ये लड़ाई होगी? अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले की पूरी तैयारी कर ली है. अमेरिकी नौसेना का सबसे ताकतवर युद्धपोत यूएसएस अब्राहम लिंकन कैरियर ग्रुप अब ओमान की खाड़ी में तैनात है. इस समय सैकड़ों फाइटर जेट्स, मिसाइलें, AWACS और टैंकर विमान अलर्ट पर हैं.
अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह तबाह करने का इरादा जाहिर किया है. इजरायली मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक अरब देशों में अमेरिकी सैन्य तैनाती अंतिम चरण में है. जॉर्डन, साइप्रस, सऊदी अरब, यूएई और यहां तक कि स्पेन के एयरबेस सक्रिय हो चुके हैं.
दूसरी तरफ ईरान भी तैयार है. उसने एक AI वीडियो और पोस्टर जारी कर अमेरिकी कैरियर पर हमले का मॉकअप दिखाया है. तेहरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा है – हम डरने वाले नहीं हैं. पूरी डिटेल के लिए देखिए वीडियो