पहाड़ों पर कुदरत का कहर, हिमाचल में बादल फटने से डरावना हुआ मंजर

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में एक साथ छह स्थानों पर बादल फटने की घटना से लोग सिहर गए हैं. बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर भी खतरे के ऊपर से बह रहा है.

auth-image
India Daily Live

 

Himachal Pradesh: अगस्त का आगाज बादल के बदलापुर से हुआ है.. पहाड़ों पर बाढ़. बारिश और लैंडस्लाइड ने ऐसी तबाही मचा रखी है कि कलेजा कांप जाए. हिमाचल प्रदेश में एक दिन में बादल फटने की छह घटनाओं ने ऐसी आफत मचाई कि लोग त्राहीमाम करने लगे. हिमाचल में एक तरफ नदियों को रौद्र रूप देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ दहाड़ते पहाड़ लोगों के शरीर में सिहरन पैदा कर रहे हैं.. हिमाचल में आई तबाही को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम सुक्खू से बात की है.

बुधवार की रात छह जगहों पर बादल फटने के कारण चार जिलों में भयंकर तबाही मची है. कुल्लू, मंडी, शिमला, चंबा में बीती रात बादल फटने से भयानक तबाही मची. इस तबाही में चार लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, 52 लोगों के लापता होने की खबर है. हिमाचल के अंदर एक दिन के भीतर इतने बादल फटने की घटनाओं से लोग सिहर गए हैं. हिमाचल के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर बनाए हुए हैं. 

India Daily