New Year 2026

Haldwani Violence: जानें कौन है देवभूमि में आग लगाने वाला अब्दुल मलिक, दिल्ली से गिरफ्तार हुआ हिंसा का मास्टरमाइंड

Haldwani Violence: अब्दुल मलिक नाम का शख्स, जिसे हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड माना जा रहा था, उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. अब्दुल मलिक को हल्द्वानी में 8 फरवरी को हुई हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है. इस हिंसा में बनभूलपुरा इलाके में सरकारी जमीन पर बने अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई के दौरान झड़प हुई थी. हिंसा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई और कुछ संपत्तियों को नुकसान पहुंचा. अब्दुल मलिक पर आरोप है कि उन्होंने इस हिंसा को भड़काया और इसमें उनकी मुख्य भूमिका थी. पुलिस उन्हें काफी समय से ढूंढ रही थी. आखिरकार, उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. अब्दुल मलिक को अब न्यायिक प्रक्रिया का सामना करना होगा. पुलिस उनके खिलाफ सबूत पेश करेगी और कोर्ट उनका फैसला सुनाएगा. अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी उत्तराखंड पुलिस की ओर से की गई थी. अब्दुल मलिक के खिलाफ अन्य आरोप भी लगाए गए हैं, जैसे कि जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के मामले. इस मामले की अभी जांच चल रही है और अभी तक कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता.

India Daily Live