अपने अपमान का बदला लेने के लिए तैयार हैं चंपई सोरेन, कर दिया बड़ा ऐलान

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे. वह एक नई पार्टी का निर्माण करेंगे.

India Daily Live

 

झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. उनका कहना है कि वह रास्ते में मिलने वाले दोस्तों से गठबंधन करने को भी तैयार हैं. चंपई ने तीन विकल्पों के बारे में बात की थी जिनमें रिटायरमेंट, संगठन या दोस्त शामिल थे. उन्होंने कहा है कि वह नई पार्टी बनाएंगे. पूर्व सीएम ने साफ-साफ कहा है कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे. मैंने तीन विकल्पों के बारे में बात की थी. मैं फिर से कह रहा हूं रिटायर नहीं होऊंगा. मैं पार्टी को मजबूत बनाऊंगा, नई पार्टी बनाऊंगा, रास्ते में कोई अच्छा दोस्त मिलता है तो उसके साथ आगे बढूंगा.